Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter : अब-तक टॉप कमांडर सुधाकर-भास्कर समेत 4 मारे गए
Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन का तीसरा दिन शनिवार को भी सफलता के साथ जारी रहा। इस दिन दो और नक्सली मारे गए हैं और उनके कब्जे से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। इससे पहले के दो दिनों में भी ऑपरेशन में एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली सुधाकर और 25 लाख रुपए का इनामी भास्कर मारा जा चुका है।
अब तक 4 नक्सली ढेर, मुठभेड़ अभी भी जारी
इस ऑपरेशन में अब तक चार नक्सलियों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो टॉप कमांडर भी शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों से भारी गोलीबारी हो रही है और सुरक्षा बल सक्रियता से कार्यवाही कर रहे हैं। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 45 लाख रुपए का इनामी नक्सली भास्कर भी मारा गया था। भास्कर के शव के साथ कई ऑटोमैटिक हथियार भी जवानों ने जब्त किए हैं। यह मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क के इलाके में हुई थी।
नक्सलियों का दबदबा टूट रहा है: 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीजापुर के साथ ही दंतेवाड़ा में भी सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां 2 इनामी नक्सलियों समेत कुल 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। जिनमें जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी और दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम जैसे नाम शामिल हैं। ये नक्सली अलग-अलग इलाकों से सक्रिय थे और सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे।
नक्सलियों के प्रेस इंचार्ज की मौजूदगी
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत कई बड़े नक्सली भी मौके पर मौजूद थे। सुरक्षाबलों ने घात लगाकर हमला करने वाले नक्सलियों को कड़ी कार्रवाई के बाद रोका। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत हुई, जिनमें से एक सुधाकर की डेडबॉडी बरामद हुई। साथ ही हथियारों की जब्ती ने सुरक्षा बलों की ताकत को और मजबूत किया है।
लगातार बड़े नक्सली लीडर हो रहे हैं ढेर
पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया है। 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे, जिसमें 1.5 करोड़ के इनामी बसवा राजू भी शामिल थे। इसके अलावा कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में भी 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के पहाड़ी इलाके में 24 दिनों तक चला था।
अमित शाह का दावा: 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर में अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेतावनी दी थी कि वे हथियार डाल दें अन्यथा सुरक्षा बल कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने एक डेडलाइन भी दी थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। शाह के इस डेडलाइन के बाद से बस्तर सहित नक्सली प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की गतिविधियां और तेज हो गई हैं।
Watch Now :-“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारंभ।
Read More :- राजस्थान समेत 7 राज्यों में फिर से लू : असम-अरुणाचल में बाढ़ से राहत🔥
