Chhattisgarh Bastar Cruelty To Bear Mouth And Paws Broken : भालू का मुंह-पंजा तोड़ा, तड़पाकर मार-डाला
Chhattisgarh Bastar Cruelty To Bear Mouth And Paws Broken : छत्तीसगढ़ के बस्तर में भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया गया है. इस क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है.
क्रूरता का वीडियो वायरल
भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू को तार से डंडे में बांधा, मुंह और पंजा तोड़कर सिर पर वार किया है. बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया है.दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल का है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं है.
पंजे को तोड़ा, बाल भी खींचे गए
वीडियो में युवक पहले उसके सिर पर वार करता दिखा फिर उसके पंजे को भी तोड़ता नजर आया। बाल खींचे गए। जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं। जो जोर-जोर से हंस रहे।
अफसर बोले- एक्शन लेंगे
वहीं CCF आरसी दुग्गा ने कहा कि इसपर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं इसका पता लगाएंगे। जिसके बाद वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई होगी। इसमें 2 साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास का प्रावधान है।
Read More:-Monsoon Weather :⚡ 22 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, राजस्थान में धूल भरी आंधी
Watch Now:- फिल्म अभिनेता की nation mirror से खास बातचीत
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
