Bhupesh Baghel on Chhattisgarh government: सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सर्व समाज के लोगों को कभी मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देते। आज अचानक बंद के आव्हान की कई वजह है। उन्होंने कहा, कांग्रेस धर्मांतरण के खिलाफ है। कांकेर में जो घटना हुई इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।
बघेल ने कहा, इसके पहले कोंडागांव बस्तर में अनेकों बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है। कई लोग मरे भी हैं। सरकार क्या कर रही है? छत्तीसगढ़ एक दिन नहीं कई दिन बंद हो, विरोध हो, सब ठीक है, लेकिन सरकार को इसके समाधान पर बात करनी चाहिए। बंद करने से कुछ नहीं होगा।
Bhupesh Baghel on Chhattisgarh government: ऑफलाइन में BJP के लोग धान बेच रहे
वहीं छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, धान खरीदी के मामले में लगातार सभी धान खरीदी केंद्रों से शिकायत आ रही है। राज्य और भारत सरकार के ऐप से किसान परेशान हैं। हजारों किसानों की जमीन जो पट्टाधारी हैं उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है। सरकार रकबा घटाने की कोशिश कर रही है, ताकि सरकार को धान न खरीदना पड़े।उन्होंने कहा, ऑफलाइन में भाजपा के लोग अपना धान बेच रहे हैं। ऑनलाइन में किसानों का धान नहीं खरीदी जा रहा। 5 मिनिट में एप बंद हो जा रहा है। मेरे विधानसभा के धान खरीदी केंद्र में एक हजार कट्टा अवैध धान मिला है।
Bhupesh Baghel on Chhattisgarh government: हफ्ता वसूली करने आते थे नक्सली
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, नड्डा जी अभी नींद से जागे हैं। उन्हें ये पता है की नहीं!! बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में हफ़्ता वसूली करने नक्सली आते थे। मंत्रियों के बंगलों में हफ़्ता वसूली करने नक्सली आते थे। यदि ये नहीं पता है तो वे जाकर मोहला मानपुर के प्रत्याशी की पत्नी से पूछिए। उन्होंने रमन सिंह के सामने कहा था कि यदि नक्सलियों को पैसा भेजवा देते तो ये स्थिति नहीं आती।
‘नक्सलियों के साथ रही है भाजपा की सांठगाठ’
बघेल ने कहा, भाजपा की सांठगाठ नक्सलियों के साथ रही है। झीरम घटना को लेकर नरेंद्र मोदी ने तो पंद्रह दिन में पकड़वाने का दावा किया था। NIA कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा था कि सरेंडर नक्सलियों से पूछताछ की जानी चाहिए, लेकिन आज तक कभी एनआईए के किसी भी अधिकारी ने पूछताछ नहीं की है। हमारी एसआईटी गठन के बाद एनआईए हमारे ख़िलाफ कोर्ट गई थी। झीरम घटना राजनीतिक आपराधिक षड्यंत्र है। कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेता समाप्त हो गए और आरोप हमारे ऊपर लगाते हैं।
‘छत्तीसगढ़िया लोगों को मारा जा रहा, सरकार चुप बैठी है’
भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति की केरल में बांग्लादेशी बताकर हत्या कर दी जाती है, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? वहां के मंत्री कह रहे कि RSS के लोग मारे हैं। छत्तीसगढ़िया लोगों को मारा जा रहा है और पूरी सरकार चुप बैठी है। भाजपा का दोहरा चरित्र दिखाई देता है।
