Nitish or Chirag Paswan And Tejaswi: लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ पूरे हर्ष और उत्साह के साथ हो चुका है। देशभर में बिहार और पूर्वांचल के लोग परंपरा और आस्था के साथ इस पर्व को मना रहे हैं। छठ के इस पावन अवसर पर जहां आम लोग पूजा-अर्चना में डूबे हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी छठ ने एकता और सौहार्द्र की मिसाल पेश की है।
चिराग के घर नीतीश
छठ महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर पहुंचकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

चिराग पासवान ने जताया आभार
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार।
इस मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह केवल सामाजिक शिष्टाचार से ज्यादा हो सकता है और आने वाले समय में बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख सकते हैं।
धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार।@NitishKumar pic.twitter.com/hy1EbuqHFK
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 26, 2025
Nitish or Chirag Paswan And Tejaswi: क्या है खरना का महत्व?
छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है। इस दिन व्रती शाम को गन्ने के रस से बना खीर, रोटी और गुड़ का प्रसाद बनाते हैं। व्रती पूरे दिन निर्जला व्रत रखते हैं और सूर्यास्त के बाद पूजा कर इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं। इसके बाद चार दिनों तक चलने वाला यह व्रत और कठोर हो जाता है। खरना के बाद की दो प्रमुख पूजा इस प्रकार हैं:
-
तीसरे दिन: डूबते सूर्य को अर्घ्य
-
चौथे दिन: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन
छठ की पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित होती है, जिसका आधार स्वच्छता, संकल्प, कृतज्ञता और अनुशासन पर टिका है।

तेजस्वी ने साधा नीतीश पर निशाना
जहां एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांस्कृतिक एकजुटता का संदेश दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी भी तेज रही। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कटिहार में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मंच से नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा:
नीतीश कुमार पलटी मारकर बीजेपी में चले गए। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने जगह दी तो वो नीतीश कुमार हैं।
उन्होंने आगे कहा:
जब हमारी सरकार थी तो किसी में हिम्मत नहीं थी कि कोई दंगा करवा ले। हम लोगों ने कभी भी घुटने नहीं टेके। बीजेपी वालों को सबसे ज्यादा डर लालू यादव से लगता है।
वक्फ बिल को कुड़े में फेकेंगे
Nitish or Chirag Paswan And Tejaswi: तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में वक्फ बिल का भी मुद्दा उठाया और मुस्लिम समुदाय से जुड़े इस मुद्दे पर बीजेपी की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने घोषणा की:
मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनते ही उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।
