Chhatarpur News : CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना के घर से उनकी फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई है। चोरी की यह घटना कॉलोनी निवास प्रताप भवन परिसर में हुई, जहां गाड़ी खड़ी थी। चोरी का पूरा CCTV फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें दो अज्ञात शख्स गाड़ी को लेकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।
कैसे हुई चोरी?
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोग कार के पास पहुंचे और बिना किसी को बताए फॉर्च्यूनर कार उठा ले गए। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर MH-04, LB9838 है, लेकिन नेम प्लेट MP-04, LB9838 लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि वाहन महाराष्ट्र के संतोष शिंदे नाम के व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है, जबकि वाहन छतरपुर में है।
कार के दस्तावेज़ों को लेकर विवाद
पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने यह कार अनु परमार (डेरी रोड, छतरपुर) से 26 लाख रुपए में खरीदी थी। हालांकि दस्तावेज़ों को लेकर अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है। अनु परमार ने कागज पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कागजात नहीं दिए गए हैं।
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने चोरी की घटना का पता लगाने के लिए CCTV फुटेज को खंगाला और अब गाड़ी की तलाश में लगी है। छतरपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
Read More :- सिक्किम में सेना कैंप पर लैंडस्लाइड से तबाही : 3 की मौत, 6 जवान लापता
Watch Now:-किसानों को मोदी सरकार का तोहफा… MSP में बढ़ोतरी! | AGRICULTURE
