Chhatarpur viral news: छतरपुर में एक आरक्षक की लापरवाही ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। शराब के नशे में गाड़ी चला रहे आरक्षक ने दो स्थानों पर टक्कर मारी। और इसके बाद पुलिसकर्मियों से झूमाझपटी हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। एसपी ने आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया।
Chhatarpur viral news: क्या है पूरा मामला
यह घटना मंगलवार रात छत्रसाल चौराहे से पन्ना नाका की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई। पुलिस लाइन में ड्राइवर पद पर तैनात आरक्षक अजय अहिरवार ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए पहले छत्रसाल चौराहे के पास बाइक सवार ऋषभ महाजन को टक्कर मारी, जिससे उनके सिर, हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद स्टेडियम के पास चौबे कॉलोनी चौराहे पर एक बैल को भी टक्कर लगी।
Chhatarpur viral news: पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज की
लोगों ने कार की चाबी निकालकर डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जब पुलिसकर्मी आरक्षक को थाने ले जा रहे थे, तब उसने उनके साथ झूमाझपटी की और हाथापाई की। वायरल वीडियो में आरक्षक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ते हुए झगड़ता दिखाई दे रहा है, वहीं कार के अंदर शराब की बोतल भी नजर आई। आरक्षक बार-बार बोल रहा था कि मुझे टॉयलेट करना है।
एक सप्ताह में दूसरी घटना
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक अजय अहिरवार को तत्काल निलंबित कर दिया। यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी गंभीर घटना है। इससे पहले 9 दिसंबर को बिजावर थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में थाना प्रभारी से गाली-गलौज की थी, जिसके बाद उसे भी निलंबित किया गया था
