
TI Suicide

Chhatarpur TI Suicide
ब्लैकमेलर गर्लफ्रेंड, जीती थी लग्जरी लाइफ
police investeegeshan mein khulaasa: 42 साल के पुलिस अफसर को 22 साल की युवती से इश्क लड़ना इस कदर भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गंवा दी.और एक हसता खेलता परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया.जुर्म की ये कहानी है मध्यप्रदेश के छतरपुर की जहां थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने अपने आवास में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और फिर शुरु हुई पड़ताल.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
पुलिस इन्वेस्टीगेशन में खुलासा police investeegeshan mein khulaasa
घटना के बाद सभी लोगों के जहम में कई सवाल तबाही मचा रहे थे.टीआई तो अच्छे थे उन्होंने सुसाइड क्यों किया.टीआई साहब का तो भला पूरा परिवार था फिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया.और न जाने कितने सवाल.इन्ही सवालों के जबाव खोजने का जिम्मा उठाया खाकी ने और परत दर परत कड़ी से कड़ी जोडेते हुए वे उन किरदारों तक पहुंच ही गए.जिनकी वजह से टीआई ने ये आत्मघाती कदम उठाया.
युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ रची साजिश
इस पूरी घटना के पीछ के वे दो किरदार थे 22 साल की युवती आशी और उसका बॉयफ्रेंड सोनू परमार.जिन्होंने टीआई को अपने जाल में इस कदर फंसा लिया कि उनके सामने सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.प्रेमिका आशी ने पहले टीआई को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे ब्लैकमेलिक करने लगी.टीआई ने भी अपनी हैसियत के हिसाब से उसकी हर ख्वाइस पूरी की और जब वो नाकाम हो गया तो उसने मौत को गले लगा लिया
Read More:- Holi Skin Care Tips: जानिएं होली पर रंगों से स्किन की सुरक्षा कैसे करें?
आशी जीती थी लग्जरी लाइव
police investeegeshan mein khulaasa: पुलिस ने इस गर्लफ्रेंड की डिटेल खंगाली तो पता चला कि वह सोनू परमार नामक युवक के प्यार में थी और टीआई अरविंद कुजूर के भी संपर्क में थी.टीआई उसे हर इवेंट पर महंगी महंगी गिफ्ट दिया करता था.जिनसे वो लग्जरी लाइव जिया करती थी.
TI अरविंद का परिवार
अरविंद कुजूर की पत्नी सागर में कॉलेज प्रोफेसर हैं. उनकी दो बेटियां भी सागर में ही रहती हैं. इस घटना से उनका परिवार गहरे सदमे में है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अब यह देखा जाएगा कि आरोपियों पर और क्या कार्रवाई होती है.