chhatarpur farmers protest: छतरपुर में खजुराहो कैबिनेट बैठक से पहले किसानों ने खाद की कमी के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच– उनचालीस पर जाम लगा दिया। वही बमीठा, लवकुशनगर, हरपालपुर सहित अन्य जगहों पर किसानों ने विरोध किया इससे खजुराहो जा रहे मंत्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई वहीं सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया किसानों का कहना है कि कई दिनों से खाद के लिए लाइनें लगा रहे हैं, फिर भी पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हो रही। मार्कफेड और सहकारी समितियों में स्टॉक कम है और वितरण की प्रक्रिया अव्यवस्थित है।किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि खाद की व्यवस्था करने में पूरी तरह नाकाम रहा है,पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद जाम खुलवाया और वाहनों की आवाजाही शुरू की
chhatarpur farmers protest: किसान देर रात से मंडी में लाइन में खड़े दिखे
सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह से 1300 से ज्यादा टोकन बांटे जा चुके थे। किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सटई रोड स्थित मंडी में भी किसान देर रात से लाइन में खड़े दिखे। पिछले बुधवार को इसी मंडी में हजारों किसानों की भीड़ के कारण व्यवस्था बिगड़ गई थी और किसानों ने सड़क जाम कर दी थी।
chhatarpur farmers protest: सहकारी समितियों में स्टॉक कम
किसानों ने कहा, कि कई दिनों से खाद के लिए लाइनें लगा रहे हैं, फिर भी पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हो रही। मार्कफेड और सहकारी समितियों में स्टॉक कम है और वितरण की प्रक्रिया अव्यवस्थित है। किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि खाद की समुचित व्यवस्था करने में पूरी तरह नाकाम रहा है,
READ MORE :Naib Tehsildar slaps young woman video viral: नायब तहसीलदार ने युवती को थप्पड़ मारा, Video Viral
तहसीलदार के थप्पड़ मारने से विवाद बढ़ा था
सौरा मंडल की तहसीलदार ऋतु सिंघई द्वारा छात्रा को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने से विवाद और बढ़ गया था। इसके बाद ईसानगर तहसीलदार आकाश नीरज और एसडीएम अखिल राठौर पर भी महिलाओं से बदसलूकी और झूमाझटकी के आरोप लगे थे।
क्या खाद मंहगी बेची जा रही है
हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लवकुशनगर में भी खाद वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। बुवाई का समय होने के कारण किसान खाद के लिए परेशान हैं, वहीं बाजार में डीएपी 1900 से 2000 रुपए और यूरिया के 500 से 600 रुपए प्रति बोरी ब्लैक में बिकने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।
READ MORE :PENCH Tiger Reserve: 5 शावकों के साथ बाघिन जुगनी की सैर,नजारा देख रोमांचित हुए पर्यटक
पुलिस ने जाम खुलवाया
जाम की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से चर्चा कर हालात काबू में किए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।
