Chhatarpur Crime News: कर लिया गया। हाजी शहजाद गुपचुप तरीके से जिला अदालत में आत्मसमर्पण करने जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उसे कोर्ट के बाहर से हिरासत में ले लिया।
हाजी शहजाद हुए थे फरार घोषित
पुलिस के अनुसार, एसपी अगम जैन ने हाजी शहजाद को फरार घोषित कर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था और लुकआउट नोटिस जारी किया था। अब तक इस मामले में कुल 37 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से 36 को जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा 6 आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Chhatarpur Crime News: कोतवाली थाने का घेराव
जानकारी के मुताबिक, हाजी शहजाद अली 21 अगस्त को उस भीड़ में शामिल था जिसने ज्ञापन सौंपने के लिए कोतवाली थाने का घेराव किया था। मंगलवार को जब हाजी शहजाद जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रहा था, पुलिस को इसकी सूचना मिली। इसके बाद, पुलिस ने कोर्ट परिसर के बाहर सिविल ड्रेस में तैनात एक टीम को सक्रिय किया। दोपहर के समय अचानक से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोर्ट के बाहर पहुंचे और एक व्यक्ति को गाड़ी में डालकर कोतवाली थाने ले आए। बाद में यह पुष्टि हुई कि पकड़ा गया व्यक्ति हाजी शहजाद ही था।
Read more- Zelensky big statement : पीएम मोदी के यूक्रेन से लौटते ही बदले जेलेंस्की के तेवर
Chhatarpur Crime News: कोतवाली थाने का दौरा
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एसपी अगम जैन ने कोतवाली थाने का दौरा किया, जहां सीएसपी अमन मिश्रा और टीआई अरविंद कुजूर हाजी से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद हाजी शहजाद का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। उसे आज ही कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जा सकती हैं
