Chhaava film controversy: विक्की और रश्मिका फिल्म छावा को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ऐसे में यह फिल्म विवादों में घिर गई है, शिकायत कर्ता ने इतिहास को गलत दिखाने और तथ्यो को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है, साथ ही 100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करने की धमकी दी गई हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाल मचा रही है।
Read More: GHKKPM Serial Maha Twist: मुक्ता को छोटी आई कहेगी अदिति..लक्ष्मी होगी नराज..
शिर्के वंशजो का आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, गणोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजा शिर्के ने कहा कि फिल्म में उनके पूर्वजों को गलत तरीके से दिखाया गया है। शिर्के परिवार का कहना है कि उनके पूर्वजों को बिना किसी कारण नेगेटिव रूप में प्रस्तुत किया गया है।

इतिहास को गलत दिखाने का आरोप
फिल्म ‘छावा’ के मेकर्स आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिसमें गणोजी और कान्होजी नामक दो किरदारों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप है। फिल्म में इन्हें संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब के साथ मिलते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर गणोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि इससे परिवार की विरासत को बहुत नुकसान पहुंचा है। साथ ही इसका विरोध करते हुए सीन के बदलाव की मांग की गई हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता, तो वे राज्य भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

कानूनी नोटिस भेजा गया
20 फरवरी को शिर्के परिवार ने फिल्म ‘छावा’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में फिल्म के नैरेटिव को बदलने और इतिहास से जुड़ी गलतियों को हटाने की मांग की गई थी। इसके साथ ही शिर्के परिवार ने 100 करोड़ रुपये के मानहानि का केस दायर करने की धमकी भी दी।
डायरेक्टर का माफी मांगना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने शिर्के परिवार के सदस्य भूषण शिर्के से मुलाकात की
और माफी मांगते हुए कहा कि फिल्म में इतिहास से जुड़ी तथ्यों का ख्याल रखा गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि गणोजी और कान्होजी के गांव के नाम का उल्लेख भी नहीं किया गया है।
उतेकर ने कहा, “हमारा उद्देश्य शिर्के परिवार को ठेस पहुंचाना नहीं था।
यदि फिल्म से किसी को कोई परेशानी हुई है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”
विवादों में घिरी फिल्म ‘छावा’
फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ,
जिसके बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई।
ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते हुए दिखाया गया,
इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई।
इस पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि-
छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते हुए दिखाना बेहद गलत है।
उन्हें लेजिम बजाते हुए दिखाना फिर भी ठीक होता, लेकिन नाचते हुए दिखाना गलत है।
