Chess World Cup 2025: भारत के 3 ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी, आर. प्रज्ञानानंदा और पी. हरिकृष्णा – ने चेस वर्ल्ड कप 2025 के राउंड-4 के दूसरे मुकाबले में ड्रॉ खेलते हुए टाई-ब्रेक में जगह बना ली है।
Read More: Palak Muchhal World Record: इंसानियत की मिसाल बनीं पलक मुच्छल, 3800 बच्चों को दी नई जिंदगी!
वहीं, जूनियर वर्ल्ड चैंपियन वी. प्रणव और वी. कार्तिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यह प्रतियोगिता गोवा के पणजी में चल रही है।
अगले दौर में पहुंचने के लिए टाई-ब्रेक होगा निर्णायक…
अब तीनों भारतीय ग्रैंडमास्टर्स को राउंड-5 (प्री क्वार्टर फाइनल) में जगह बनाने के लिए टाई-ब्रेक मैच जीतना होगा। सभी मुकाबले बेहद कड़े रहे, जहां प्रतिद्वंदियों ने बराबरी का खेल दिखाया।

प्रज्ञानानंदा, अर्जुन और हरिकृष्णा के मुकाबले एक नजर में…
अर्जुन एरिगैसी बनाम पीटर लेको (हंगरी)
अर्जुन ने सफेद मोहरों से खेल की तेज शुरुआत की और दबाव बनाया। हालांकि, लेको ने शानदार बचाव किया और 36 चालों में मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
Who will advance to Round 5?
◽️ Arjun Erigaisi 🇮🇳
◾️ Peter Leko 🇭🇺#FIDEWorldCup #Goa pic.twitter.com/CQcmHNCwjn— International Chess Federation (@FIDE_chess) November 12, 2025
आर. प्रज्ञानानंदा बनाम डेनियल डूबोव (रूस)
प्रज्ञानानंदा ने रणनीतिक खेल दिखाया, पर किसी को बढ़त नहीं मिली। मुकाबला 30 चालों में ड्रॉ हुआ।

पी. हरिकृष्णा बनाम निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन)
हरिकृष्णा शुरुआत में दबाव में थे, लेकिन बिशप और प्यादे के एंडगेम में शानदार रक्षात्मक खेल दिखाते हुए 38 चालों में ड्रॉ निकालने में सफल रहे।

प्रणव और कार्तिक का सफर यहीं थमा..
जूनियर वर्ल्ड चैंपियन वी. प्रणव को उज्बेकिस्तान के नोडिर्बेक याकूबोएव ने 38 चालों में मात दी। उन्हें 1.5-0.5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
Five players have already booked their place in Round 5, while the rest will battle it out in tomorrow’s tiebreaks. ⏳
📍 Goa, India 🇮🇳
🗓 October 31 – November 26
📷 Michał Walusza, Eteri Kublashvili / FIDE#FIDEWorldCup #Goa pic.twitter.com/p0DIapNxDA— International Chess Federation (@FIDE_chess) November 12, 2025
वहीं, वी. कार्तिक को वियतनाम के ले क्वांग लिम ने इसी अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
मार्टिनेज बने पहले प्री-क्वार्टर फाइनलिस्ट…
मेक्सिको के जोसे एडुआर्डो मार्टिनेज अलकान्तारा प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने।
उन्होंने काले मोहरों से जीत दर्ज करने के बाद 20 चालों में ड्रॉ खेला और अगले दौर में जगह पक्की की। अब वे हरिकृष्णा और स्वीडन के निल्स ग्रैंडेलियस के बीच होने वाले विजेता से भिड़ेंगे।
आरोनियन भी पहुंचे अगले दौर में…
2 बार के चैंपियन लेवोन आरोनियन ने पोलैंड के रादोस्लाव वोयटासेक के खिलाफ 35 चालों में ड्रॉ खेला और कुल स्कोर में बढ़त लेकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
