Contents
कूनों से निकलकर 60 किमी का तय किया सफर
KUNO NATIONAL PARK:कूनो नेशनल पार्क से एक चीते के भागने की खबर से हड़कंप मच गया. चीता जंगल से निकलकर करीब 60 किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास वाली कॉलोनी की तरफ पहुंच गया है.
KUNO NATIONAL PARK:कूनों से निकलकर पॉलटिकल कॉलेज पहुंचा चीता
चीता जंगल से निकलकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास वाली कॉलोनी की तरफ पहुंच गया है.यह रहवासी इलाका है, जिससे यहां के लोगों में भय का माहौल बन गया है. लोगों को डर लगने लगा है कि कहीं चीता किसी के घर में न घुस जाए और किसी पर हमला कर दे. चीते के गांव की तरफ जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
KUNO NATIONAL PARK:कूनों से भागा चीता
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से एक वयस्क चीते के भागने की खबर से हड़कंप मच गया है. यह चीता पार्क से करीब 60 किलोमीटर दूर श्योपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास के इलाके देंगदा गांव और शिव नगर कॉलोनी के आसपास घूमता नजर आया है. इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. लोगों को डर सता रहा है कि कहीं वह घर में न घुस आए और किसी पर अटैक न कर दे.