Bhopal Crime: खबर भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है जहां एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी शंकर धावले ने नौकरी के नाम पर 10 लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस ने बताया कि शंकर पहले एम्स में एक ठेके पर काम करता था। ठेका खत्म होने के बाद उसकी नौकरी चली गई लेकिन उसके पास पहले से बना हुआ एम्स का आईडी कार्ड था।
आरोपी पहले ठेके में करता था काम
Bhopal Crime: इसका फायदा उठाकर उसने लोगों को एम्स में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। जब वादा पूरा नहीं हुआ तो पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। जांच के दौरान पता चला कि शंकर ने करीब 17.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की गहन जांच जारी…
Bhopal Crime: डॉ.रजनीश कश्यप, एसीपी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़ितों को न्याय मिले।