चूहे भगाने वाला सस्ता फल: हर कोई चूहों के आतंक से परेशान रहता है, चूहें घर में एक बार घुस जाएं तो पूरे घर में आतंक मचा देते हैं। ऐसे में कई बार लोग चूहें को पकड़ने के लिए पिंजरा लाते हैं, तो कई लोग कई रासायनिक और जहरिले पदार्थ लाते हैं, जिससे चूहे को पकड़ा जा सके। लेकिन आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताएंगे जो सस्ता, प्राकृतिक वस्तु जिसके इस्तेमाल से चूहे भी भाग जाएंगे और आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे।
Read More: ठंड के मौसम पहने ये स्टाईलिश ड्रेस, बने महफिल की क्वीन
एक कंटेंट क्रिएटर ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर दावा किया है, कि कनेर के फल के बीज के इस्तेमाल से चूहे को भगाया जा सकता है।
चूहे भगाने वाला सस्ता फल: सस्ता और आसानी से मिलने वाला उपाय
कनेर का पौधा ऐसा है, जो आसानी ने दिखाई दे जाता है, वो बाजार में मिलने वाले रसायनों या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अपेक्षा ज्यादा सही होता है, इससे पैसे भी कम खर्च होंगे।
चूहे भगाने वाला सस्ता फल: चूहों को भगाने के लिए प्राकृतिक नुस्खा
कनेर का पौधा आसानी से लगा हुआ मिल जाता है, जिससे आप आसानी से उसका फल तोड़कर उसके छिलके को हटाकर उसके बीज को तोड़कर घर के कोनों पर रख सकते है, यह काफी जहरीले होते है, यह चूहों को भगाने के लिए काफी हैं। इस बीज में थीवेटिन केमिकल होता है, जो चूहे को भगाने में सहायक होते हैं।
Read More-Shivalinga Situated in the River: नदी के बीच में स्थापित हजारों साल पुराना शिवलिंग

थीवेटिन केमिकल की तीखी गंध भागाएं चूहें
कनेर के बीज में थीवेटिन केमिकल पाया जाता है, जो काफी तीखी गंध होती है, जो काफी जहरीली है, जो चूहों को दूर भगाने के काम आते हैं। जबकि इस फल में मौजूद टॉक्सिन चूहों के लिए हानिकारक होते हैं।
इसे खाने से चूहे को गर्माहट महसूस होती है, और वो अपना स्थान छोड़कर भाग जाते हैं।
कनेर के फल का इस्तेमाल करने पहले रखें सावधानी
अगर आप के घर में छोटे बच्चे हैं, या आपने घर में कुत्ते पाल रखें हैं तो इसका इस्तेमाल सावधानी से करें, क्योकि यह बेहद विषैला होता है। इसके बीज में मौजूद थीवेटिन पालतू जानवरों और बच्चो के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।
