Chatra kid missing news: चतरा जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.. जहा 28 दिन से एक दिव्यांग बच्ची मुन्नी कुमारी लापता थी. इस बच्ची की उम्र महज 14 साल है.

लेकिन सफलता नहीं मिली
बच्ची के गूम हुए 28 दिन बाद बच्ची का शव क्सलबांध पहाड़ से बरामद हुआ है. इस मामले को लेकर बच्ची की तलाश में पुलिस ने इनाम की घोषणा से लेकर एसआईटी गठन तक हरसंभव प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली
शव काफी हद तक सड़-गल चुका था
बता दें की शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक, जिस स्थान पर शव मिला है, वह मुन्नी के घर से लगभग 3 किलोमीटर की दूर है. और शव काफी हद तक सड़-गल चुका था.
Chatra kid missing news: ग्रामीण की सूचना पर पहुंची पुलिस
नक्सलबांध पहाड़ के जंगल में शव पड़े होने की जानकारी सबसे पहले थाना क्षेत्र के जोरी मोरल के ग्रामीण बिरसा मुंडा को मिली.
जैसे शव देखा उन्होंने इसकी सूचना तुरंत मुन्नी के परिजनों को दी. और फिर पुलिस मौके पर पहुंची.
सूचना मिलते ही बिजुरी थाना पुलिस, एसडीपीओ और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड से भी जांच कराई गई। शव मिलने के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
28 दिसंबर को घर से निकली थी मुन्नी
परिजनों का कहना है की मुन्नी कुमारी 28 दिसंबर 2025 को गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकली थी. और शाम तक वह वापस नहीं लौटी.. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन कोई भी मुन्नी को ढूंढ नहीं पाया.
आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी दी गई. वहीं पुलिस ने गांव के तालाब में गोताखोर उतारे, ड्रोन कैमरे से भी तलाशी कराई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसआईटी का गठन कर लगातार छापेमारी भी की गई।
Chatra kid missing news: 50 हजार तक पहुंचा था इनाम
पुलिस ने शुरुआत में मुन्नी की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 हजार और फिर 21 जनवरी को 50 हजार रुपए कर दिया गया. इसके बावजूद कोई ठोस सूचना नहीं मिल पाई.
मामले की हर एंगल से जांच जारी है
उन्होंने बताया कि.. उन्हें पहले से किसी अनहोनी की आशंका थी. मुन्नी के हाथ-पैर में दिव्यांग थी, ऐसे में उसका इतने ऊंचे पहाड़ तक पहुंचना सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की हर एंगल से जांच जारी है।
