Contents
मंदिरों से 50 मीटर के दायरे में नहीं बना सकते रील्स-वीडियो
Char dham update: चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भक्तों की बढ़ती भीड़ से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए है…और तीर्थ स्थल पर व्यवस्ता बनाना प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक लगा दी है.साथ ही मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील और वीडियों बनाने पर भी पावंदी लगा दी है.
Read More: क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
Char dham update:12 से 20 घंटे का लग रहा जाम
उत्तरकाशी से गंगोत्री के 99 किमी और बरकोट से यमुनोत्री के 46 किमी रूट पर करीब 3 हजार गाड़ियां 12 से 20 घंटे तक ट्रैफिक में फंसी रहीं। सबसे ज्यादा समस्या यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ के पास बनी हुई है। इससे पहले, चार धामों में वीडियो शूट पर आ रही आपत्तियों को लेकर राज्य सरकार का रुख 5 घंटे में दो बार बदला। सरकार ने मंदिरों के 200 मीटर के दायरे में वीडियो या रील्स नहीं बना सकेंगे। इसके बाद जो आदेश आया, उसमें 200 मीटर दायरे की जगह 50 मीटर लिखा गया।
Char dham update: इतने भक्तों ने किया दर्शन
केदारनाथ में गुरुवार को 28 हजार
बद्रीनाथ में 12,231
यमुनोत्री में 10,718
गंगोत्री में 12,236 लोगों ने दर्शन किए
अब तक चारों धामों में 3.98 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। 28 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
Char dham update: जाम की वजह से हटाए गए बैरियर्स
Char dham: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर सोनगाड़ से भैरव घाटी के बीच लंबा ट्रैफिक जाम है। यहां गाड़ी पास होने में 2-3 घंटे लग रहे हैं।नगुण बैरियर, डुंडा, उत्तरकाशी, तेखला, हीना के अलावा यमुनोत्री को जोड़ने वाले हाईवे के डामटा बैरियर व बरकोट दोबाटा पर गाड़ियों को एक-एक घंटे रोका।प्रशासन ने गंगोत्री-यमुनोत्री रूट पर कई बैरियर हटा दिए हैं। इससे बरकोट, नेताला, गंगोरी, नौगांव, ब्रह्मखाल, राडीटॉप, ओरछा बैंड, सिलक्यारा क्षेत्र में गुरुवार को लंबे जाम नहीं लगे। एक से दो घंटे में गाड़ियां पास होती रहीं।
Read More: CG News 2024: शिकंजे में कांग्रेस नेता हत्यारे:शूटरों ने फिल्मी स्टाइल में दिया अंजाम