छांगुर बाबा की हवेली पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
Changur Baba bulldozer action: बलरामपुर में धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की अवैध कोठी पर योगी सरकार का बुलडोजर लगातार दूसरे दिन भी चला। 10 बुलडोजरों की मदद से उसकी करोड़ों की हवेली को जमींदोज कर दिया गया। बाबा ने कोठी बनाते वक्त दो बिस्वा सरकारी जमीन पर कब्जा किया था।
ATS के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बाबा
उत्तर प्रदेश ATS ने धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा को महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के साथ गिरफ्तार किया। बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। आरोप है कि बाबा ने विदेशी फंडिंग से गरीबों और युवतियों को इस्लाम कबूल कराने का जाल फैलाया था।
धर्मांतरण का जातिगत रेट कार्ड सामने आया
जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा का गिरोह जाति के आधार पर धर्मांतरण का रेट तय करता था। ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख लड़कियों पर 15–16 लाख, पिछड़ी जाति की लड़कियों पर 10–12 लाख और अन्य पर 8–10 लाख रुपये की डील होती थी।
प्रेमजाल और दारगाह के जरिए धर्म परिवर्तन की साजिश
गिरोह के सदस्य पहले लड़कियों से संबंध बनाते, फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर दरगाह पर ले जाकर इस्लाम कबूल करवाते थे। नाम बदलकर नई पहचान दी जाती थी। गिरोह की 40 से ज्यादा विदेशी यात्राएं और 100 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग की जांच जारी है।
जेल में बंद है बाबा और उसका बेटा
Changur Baba bulldozer action: छांगुर बाबा और उसका बेटा दोनों फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद हैं। बाबा के 40 से ज्यादा बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन की जांच की जा रही है। ATS और पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और अब तक कई अहम सुराग मिल चुके हैं।
