Contents
Shani Jayanti: सवा क्विंटल तेल से होगा शनिदेव का अभिषेक
Shani Jayanti: शनि की महादशा या फिर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनिदेव को शुद्ध सरसों का तेल चढाएं। ऐसा करने से शनिदेव के प्रकोप में राहत मिलेगी। यह उपाय शनि जयंति पर हो तो ज्यादा फल मिलता है।
Ujjain: महाकाल मंदिर में भस्म आरती बुकिंग के बदले नियम, आप भी जान ले,नहीं तो होगी परेशानी
Shani Jayanti के दिन घर के किसी अंधेरे जगह पर एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर रखें। इसके बाद इसमें एक तांबे का सिक्का डाल दें। इससे शनि की दशा सुधरती है।
यहां चिमटा चढ़ाने से होती है मनोकामना पूरी
शनि जयंती पर शनि की पूजा का विशेष महत्व होता है। भोपाल में कई शनि मंदिर हैं, जहां पूजा-पाठ करने के अपने-अपने तौर-तरीके हैं। ऐसा ही एक मंदिर न्यू मार्केट स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने स्थित हैं। यहां लोग मनोकामना को पूरा करने के लिए चिमटा चढ़ाते हैं।
Durg Shiva Mahapuran: पं.प्रदीप मिश्रा क्यों बार-बार बोल रहे, सनातनी 4 बच्चे पैदा करें
पीपल का पेड पर चिमटों को टांगा जाता है
इस मंदिर की खासियत यह है कि शनि महाराज के पीछे पीपल का पेड है, जिस पर बंधे धागे में चिमटों को टांगा जाता है। यहां सिलसिला करीब कई सालों से जारी है। मंदिर के पुजारी अरुण बुचके ने बताया कि हजारों चिमटे लोग मनोकामना के लिए चढ़ा चुके हैं। जिसकी मनोकमना पूरी हो जाती है।