Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने BCCI की आपत्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चैंपियंस ट्रॉफी का टूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कराने से मना कर दिया है।
Contents
पूरे पाकिस्तान में घूमाने का था प्लान
Champions Trophy: दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि वो इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे पाकिस्तान में घुमाएंगे। इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा।
Read More : India-Pakistan cricket controversy: राशिद लतीफ ने कही कड़े कदम की बात”
साथ ही इसे (PoK) के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का फैसला किया गया था। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद ICC ने इस पर रोक लगा दी। साथ ही पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी।
Champions Trophy: K2 पर भी ले जाई जाएगी ट्रॉफी
बता दें कि पाकिस्तान सरकार अपने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रॉफी को नए स्थानों पर ले जाने का फैसला लिया था। इसी के तहत ट्रॉफी को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा।
इससे पहले, PCB ने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रॉफी के टूर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। PCB ने लिखा, ‘टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसके बाद यह कई शहरों से होते हुए, PoK भी जाएगा।’
Champions Trophy: मेजबानी पर भी है संकट
पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने को लेकर पहले ही संकट के बादल छाए हैं और अब ये संकट और भी गहरा होता जा रहा है। भारत ने पहले ही साफ कह दिया है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। BCCI शुरू से ही चैंपियंस ट्रॉफी को हायब्रिड मॉडल में आयोजित कराने को कह रहा है। लेकिन PCB इसके लिए मान नहीं रहा है।
PAK से छिन सकती है मेजबानी
Champions Trophy: अब जबकि BCCI ने आधिकारिक तौर पर कह दिया है कि भारतीय सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है। इसके बाद पाकिस्तान के लिए स्थिति और खराब हो गई है। इधर पाकिस्तान मेजबानी के लिए अड़ा हुआ है। इस बीच ये भी खबरें आई की अगर पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा सकता है।