
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक बार फिर भिड़ेगी। भारत की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी और फाइनल में पहुंची थी।
Champions Trophy 2025: सबसे तेज गेंदबाज का खेलना मुश्किल..
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन उनकी कंधे में चोट की वजह से उनका फाइनल में खेलना अब मुश्किल होता नजर आ रहा है। हेनरी ने चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप विकेट टेकर
हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 16.7 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। इनमें से पांच विकेट उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में लिए थे।
Champions Trophy 2025: कैसे हुए थे हेनरी चोटिल…
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान हेनरी को कंधे में चोट लगी थी। यह घटना तब हुई जब वह फील्डिंग करते हुए 29वें ओवर में हेनरिक क्लासेन का कैच लेने के लिए लॉन्ग ऑन की दिशा में दौड़े और डाइव लगाई। हेनरी ने यह शानदार कैच तो पकड़ा लेकिन चोटिल हो गए. इसके बाद वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर गए थे, हालांकि उन्होंने मैच के आखिर में 2 ओवरों में गेंदबाजी की और चोट के बावजूद मैदान पर डाइव लगाते दिखे।
न्यूजीलैंड के हेड कोच ने हेनरी की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि फाइनल से 48 घंटे पहले उनकी फिटनेस की स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
ने कहा- हेनरी अभी भी दर्द में…
मुझे लगता है कि “मेरे हिसाब से हमारे लिए पॉजिटिव बात यह है कि वह दोबारा गेंदबाजी करने उतरे थे। उनके कुछ स्कैन हुए हैं और हम उन्हें फाइनल खेलने का हर संभव मौका देना चाहते हैं। हालांकि इस वक्त उनकी स्थिति अब भी थोड़ी अनिश्चित है।”
उन्होंने आगे कहा कि वह अपने कंधे के बल गिरने के कारण अभी भी तकलीफ में हैं। उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।
Champions Trophy 2025: हेनरी की जगह डफी हो सकते हैं शामिल..
अगर मैट हेनरी फाइनल में नहीं खेल पाते हैं, तो न्यूजीलैंड के पास दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब डफी का विकल्प भी मौजूद है। डफी ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में से कोई भी मैच नहीं खेले, लेकिन टूर्नामेंट से पहले आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने सात ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया था। अगर हेनरी फिट नहीं हो पाते, तो डफी को टीम में शामिल किया जा सकता है।