Champions Trophy 2025 IND vs NZ: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी Group Match भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। NZ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। Indian Team पहले बैटिंग करेगी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, NZ की टीम में डेरिल मिचेल की वापसी हुई है।
बता दे कि, दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम टेबल पर टॉपर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करेगी और सेमीफाइनल में Australia से भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला करेगी। विराट कोहली का यह 300वां वनडे होगा।
हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती
कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में केवल एक बदलाव किया है। हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
न्यूजीलैंड में एक बदलाव
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। डेवोन कॉन्वे की जगह डेरिल मिचेल को मौका दिया है।
विराट के लिए ये मैच खास
IND vs NZ के बीच मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच से पहले विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे गए। ये मैच कोहली के लिए काफी खास मुकाबला होने वाला है। यह विराट के वनडे करियर का 300वां मैच है, और वह अपने इस खास मैच को खेलने के लिए तैयार हैं।
Read More: DC Vs RCB WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया…
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने मैच से पहले कहा – “India के स्टार बल्लेबाज की ‘विरासत’ कई सालों तक चमकती रहेगी और युवा क्रिकेटर्स की पीढ़ियों को ‘प्रेरित’ करेगी.”
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: विराट कोहली सचिन तेंदुलकर, MS धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह के बाद 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दे कि, फिलिप्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कोहली के साथ खेलते थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
NZ : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
