Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पहले ही इसकी जानकारी दे दी है। ICC ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इसकी सूचना दे दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का वीडियो वायरल हो रहा है।
Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी फैंस से मिले सूर्यकुमार
दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। यहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की T-20 सीरीज खेली जा रही है। तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को आउटिंग करते देखा गया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव की मुलाकात पाकिस्तानी फैंस से हुई।
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?
पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय कप्तान से सवाल किया कि, ‘आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं?’ इस पर सूर्य ने जवाब दिया कि ‘ये हमारे हाथ में थोड़ी है।’ इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
भारत ने नहीं की पाकिस्तान की यात्रा
Champions Trophy 2025: बता दें कि, भारत ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है। दोनों टीमों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली गई। भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ ICC या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।
पाकिस्तान छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
पाकिस्तान से अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। भारत पहले ही पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर चुका है। ICC ने इस बात की ऑफिशियल जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दे दी है। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने अब पाकिस्तान सरकार से इस मुद्दे पर निर्देश मांगे हैं।
मेजबानी छीनी तो PAK कर सकता है टूर्नामेंट में खेलने से इनकार
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के अखबार के मुताबिक – अगर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाती है तो वह टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर सकता है। पिछले साल पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी। India ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाइब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट कराया था।
