ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
हादसे के वक्त ट्राली में लगभग 110 इंजीनियर, कर्मचारी और मजदूर सवार थे। सभी लोग अपनी शिफ्ट पूरी कर बाहर आ रहे थे। इसी दौरान सुरंग के अंदर एक ट्राली का ब्रेक फेल हो गया और वह सामने चल रही दूसरी ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रालियां पलट गईं।

Chamoli Tunnel Train Accindet: 100 से ज्यादा मजदूर घायल
हादसे के बाद सुरंग में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। घायलों में से 42 लोगों को जिला अस्पताल गोपेश्वर और 17 को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
बिहार, ओडिशा के रहने वाले मजदूर
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा शिफ्ट बदलने के वक्त हुआ। गंभीर रूप से घायल लोगों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर आया है। हादसे में घायल हुए ज्यादातर मजदूर बिहार, ओडिशा और झारखंड के रहने वाले हैं। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

सीएम ने दिए निर्देश
Chamoli Tunnel Train Accindet: सूचना मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात की और सभी घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए।
चमोली जनपद के पीपलकोटी में निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़ – पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर हुई दुर्घटना के संबंध में जिलाधिकारी चमोली से निरंतर संपर्क में हूं। सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सालयों में रेफर करने के…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 31, 2025
