Chamoli Glacier Burst and Kullu Rain: उत्तराखंड के चमोली में जहां 28 तारीख की सुबह करीब 8 बजे ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर बर्फ में दब गए। ये घटना देश का पहला गांव कहे जाने वाले माणा गांव में हुई।
दरअसल बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बर्फ हटाने का काम कर रही थी। उसी दौरान बर्फ का पहाड़ टूट गया और मजदूर दब गए। अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 41 को निकालने का काम जारी है। NDRF, SDRF, ITBP और BRO की टीमें मौके पर हैं।
कुल्लू में बारिश ने मचाई तबाही
कहते है ना मुसिबत आती है तो चारों और से आती है। इधर ग्लेशियर टूटा उधर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी। तेज बारिश के चलते नाले उफान पर आ गए, जिसमें कई गाड़ियां बह गईं। भारी बारिश से इलाके में दहशत फैलती जा रही है।
बह गई गाड़िया!
Chamoli Glacier Burst and Kullu Rain: प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की। वहीं, लगातार बारिश से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिस के बाद कई जगह से खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं, भारी बारिश के कारण भूतनाथ नाले में भी देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गई। इतना ही नहीं कुल्लू के ही गांधी नगर में मलवे में कई गाड़ियां दब गई।
Chamoli Glacier Burst and Kullu Rain: 400 से ज्यादा सड़के बंद
2 दिन से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। स्कूलों को बंद करा दिया गया है। 400 से ज्यादा सड़कों पर ब्रेक लग गया है। इसी बीच एक और खबर आई बारिश की वजह से शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशन हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है।
