Chambal will get better connectivity: MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि.. क्षेत्रीय विकास में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका है. और अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना से प्रदेश के चंबल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.

आगरा और दिल्ली से कनेक्टिविटी बढ़ेगी
बता दें की इस मार्ग से मुरैना, श्योपुर और भिंड जिले, राजस्थान से निकल रहे दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे और उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ हाईवे से जुड़ेंगे. और इससे कोटा, मुंबई, कानपुर, लखनऊ, आगरा और दिल्ली से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
पर्यटन और आवागमन को प्रोत्साहन मिलेगा
इसके साथ ही क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों, व्यापार-व्यवसाय, पर्यटन और आवागमन को प्रोत्साहन मिलेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्देश अटल प्रोग्रेस-वे परियोजना की मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में दिए गए.
Chambal will get better connectivity: टाइगर टूरिज्म कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जाए
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि.. पेंच राष्ट्रीय उद्यान-कान्हा टाइगर रिजर्व-बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को जोड़ने वाले मार्ग को टाइगर टूरिज्म कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जाए.
प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी
Chambal will get better connectivity: साथ ही सीएम मोहन ने कहा कि.. 625 कि.मी. लंबे इस मार्ग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.
