हथियारों के साथ बच्चों का वीडियो वायरल
Chambal Viral Gun Video: चंबल अंचल भी अजब गजब है. यहां कभी हर्ष फायरिंग तो कभी छोटी-छोटी बातों पर गोलियां चलना आम बात है. और अब बच्चे कॉपी, किताब की जगह खतरनाक हथियार से खेल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि नेशन मिरर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
पिस्टल के साथ बच्चों का वीडियो
मुरैना जिले में बच्चों को हथियार थमाने का एक खतरनाक वीडिओ सामने आया है. जो चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में दो बच्चे खतरनाक पिस्टलें अपने हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें पिस्टलें थमाई गई हैं, एक-दूसरे पर हथियार तान रहे हैं. इस दौरान एक व्यक्ति, जो वीडियो बना रहा है, बच्चों से पूछता है कि पहले कौन पिस्टल चलाएगा. इसके बाद वह कहता है कि लड़की पहले चलाएगी. यह वीडियो मुरैना के जींगनी गांव का बताया जा रहा है
Read More- CG Bilaspur News: सीएम साय ने बिलासपुर कलेक्टर को लगाया फोन
Chambal Viral Gun Video: आदतन अपराधी बताया जा रहा पिस्टल देने वाला युवक
वीडियो में जो आवाज सुनाई दे रही वो एक आदतन अपराधी के रूप में पहचानी गई है. वह व्यक्ति न केवल जिलाबदर है, बल्कि अवैध हथियारों का तस्कर भी है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की है और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए.
