गोली लगने से एक युवक घायल,गांव में तनाब
Chambal News Update: मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ापुरा उसैद में एक ही परिवार के दो पक्षों में सरकारी कचरा डालने को लेकर पहले विवाद हुआ.विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लगी.जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हो गया.
फायरिंग से पहले याद दिलाया लेपा कांड
फायिरिंग से पहले ताऊ के लड़कों ने अपने भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मारने वाले आरोपियों ने फायरिंग से पहले हुए कहा “लेपा केसौ कांड कर देंगो, मो पै कछु ना ने…”,
Read More- MP Government News: फिर कर्जदार मोहन सरकार
Chambal News Update: कमर के नीचे लगी गोली
बड़ापुरा उसैद गांव में हुई इस फायरिंग में अनिल तोमर घायल हो गया.गोली अनिल तोमर की कमर में लगी. घायल अनिल को जिला अस्पताल लाया गया, यहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते पुलिस सक्रिय नहीं होती बड़ी घटना हो सकती थी. महुआ थाना पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
मामला दर्ज आरोपी फरार
इस मामले में महुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.”
