चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है
Chaitra Navratri 2025: सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। इसी के साथ हर साल चैत्र नवरात्र पर हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और माताजी के नौ दिनों का समापन 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन होगा।
नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि को माताजी के अनुष्ठानों और पूजा-पाठ के लिए बेहद खास माना जाता है। इस साल मां दुर्गा हाथी की सवारी कर आ रही हैं। इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि पर कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं।
दरअसल इस साल चैत्र नवरात्रि पर अमृतसिद्ध योग और सर्वार्थसिद्ध योग बनने जा रहा है. चैत्र नवरात्रि में ये दोनों योग बेहद खास होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि से किस राशि के जातकों के लिए अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।
मिथुन राशि:Chaitra Navratri 2025
मिथुन राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि से अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। हर कार्य में प्रगति देखने को मिलेगी। मां दुर्गा की कृपा से आर्थिक लाभ होगा। आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। नौकरी में भी आपको सफलता मिल सकती है।
तुला राशि:
तुला राशि के जातकों को शुभ संयोग से काफी लाभ होने वाला है। सेहत में सुधार होगा और धन में वृद्धि होगी। सफलता के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
मकर राशि:
शुभ संयोग मकर राशि के जातकों के लिए सुख और धन भी लेकर आएगा। विदेश में नौकरी पाने की राह भी आसान हो जाएगी। धन-धान्य में वृद्धि होगी। जीवन की सभी कठिनाइयां दूर होंगी।
Rang Panchami 2025: जब देवी-देवता धरती पर आकर भक्तों संग खेलते हैं होली,जानिए कब है रंग पंचमी…
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
