Chairman Pankaj Chaudhary’s wife pays 4 times more tax: UP के कुर्मी समाज से आने वाले कद्दावर नेता पंकज चौधरी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बन चुके हैं। पंकज चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर BJP ने कुर्मी वोटबैंक साधने का प्रयास किया है।
Chairman Pankaj Chaudhary’s wife pays 4 times more tax: करोड़ों का टैक्स भरती है भाग्यश्री
राजनीति के अलावा पंकज चौधरी एक बड़े व्यवसायी भी हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष हरबंशराम भगवानदास कंपनी के मालिक हैं। इसके नाते वह हर साल करोड़ों रुपये का इनकम टैक्स भी भरते हैं। हालांकि पंकज चौधरी से 4 गुना ज्यादा उनकी धर्मपत्नी भाग्यश्री चौधरी इनकम टैक्स जमा करती हैं।
करोड़ों के मालिक है नए अध्यक्ष
यूपी BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी करोड़ों के मालिक है। उनके पास 41 करोड़ 90 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। इसमें से 36 करोड़ रुपये अचल और 5 करोड़ रुपये चल संपत्ति शामिल है। वहीं 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का उन पर कर्जा है। ये आंकड़ा NDR रिपोर्ट के मुताबिक है। वहीं, उनकी पत्नी भाग्यश्री चौधरी भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।
पत्नी भरती है 4 गुना ज्यादा टैक्स
Chairman Pankaj Chaudhary’s wife pays 4 times more tax: रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 में भाग्यश्री चौधरी ने 48 लाख रुपये से ज्यादा का इनकम टैक्स भरा था। जबकि अध्यक्ष पंकज चौधरी ने इस वित्तीय वर्ष में 12 लाख 27 हजार 760 रुपये इनकम टैक्स के रूप में भरे थे।
ऐसे ही साल 2021-22 में भाग्यश्री ने 28 लाख रुपये से ज्यादा और चौधरी ने 11 लाख रुपये से ज्यादा का इनकम टैक्स भरा था।
भाग्यश्री ने 2020-21 में 14 लाख और चौधरी ने 8 लाख रुपये से ज्यादा इनकम टैक्स भरा था। वहीं 2019-20 में भाग्यश्री ने 21 लाख रुपए से ज्यादा और पंकज चौधरी ने 12 लाख रुपए से ज्यादा का इनकम टैक्स भरा था।
