Chain snatching in AIIMS lift: भोपाल में सड़कों के साथ-साथ अब लग रहा है की.. सरकारी अस्पताल भी सुरक्षित नहीं हैं. क्योकि घटना किसी सामान्य अस्पताल की नहीं. बल्कि एम्स जैसे हाई-सिक्योरिटी स्वास्थ्य संस्थान की है.

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं
बता दें की एम्स जैसे हाई-सिक्योरिटी स्वास्थ्य संस्थान में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. रविवार शाम लिफ्ट के अंदर महिला कर्मचारी से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई, जिसका CCTV वीडियो सामने आया है. घटना ने एम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
अचानक एक लड़का आया
Chain snatching in AIIMS lift: वारदात ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट की है.जहा पीड़िता वर्षा सोनी स्त्री रोग विभाग में अटेंडर हैं. ड्यूटी के दौरान लिफ्ट में अकेली जा रही थी. जहा अचानक एक लड़का आया जिसने मास्क लगया हुआ था.
महिला से बातचीत के बहाने एडरेस पूछने लगा
लिफ्ट में घुसा तो महिला से बातचीत के बहाने एडरेस पूछने लगा. और जैसे ही लिफ्ट 3 फ्लोर पर जाकर रूकी तो युवक पहले बाहर निकला और अचानक लौटकर महिला के गले पर झपट्टा मार दिया.
साथ में मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया
बता दें की आरोपी ने सोने की मोतियों की माला और मंगलसूत्र खींचने की कोशिश की. जैसे ही महिला ने विरोध किया.. युवक धक्का देकर सीढ़ियों की ओर भाग निकला. और साथ में मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया.
लिफ्ट एरिया में कोई गार्ड नहीं था मौजूद
सबसे चौंकाने वाली बात यह है की घटना के समय लिफ्ट एरिया में कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था. बता दें की घटना के बाद पीड़िता करीब दस मिनट तक वहीं बैठी रोती रही.
Chain snatching in AIIMS lift: जिसके बाद राउंड पर आए गार्ड ने मामला वरिष्ठ अधिकारियों को बताया. फिलहाल महिला ने बागसेवनिया थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
भोपाल एम्स ने चेन स्नेचिंग का पहला केस
एम्स भोपाल परिसर में पहले चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन महिला को निशाना बनाकर लिफ्ट के अंदर चेन स्नेचिंग का यह पहला मामला है.
