Chahal Wants to Get Married: भारतीय टीम के जाने – माने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल आए दिन अपने मैच तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियो मे बने रहते हैं। ऐसे में तलाक के बाद चहल ने वापस घर बसाने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसके कैप्शन ने सबका ध्यान खीच लिया है।
शादी करने को रेडी है चहल
चहल ने हाल हि में एक पोस्ट शेयर की, जिसमें चहन ने ब्लैक कलर का शानदार शूट पहन रखा है। और गले पर चैन पहन रखी है, वो इस लुक में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। जितनी उनकी फोटो वायरल नहीं हो रही उतना लोग उनकी पोस्ट के कैप्शन देखकर रिएक्ट कर रहे हैं।
दरअसल यूजी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि –
‘शादी के लिए रेडी हूं बस लड़की चाहिए…’

यूजर्स ने दिए कमाल के रिएक्शन
इस पोस्ट को देखकर एक यूजर ने लिखा कि-‘ यूजी भाई, किसी RJ से ही करना पड़ेगा।’ दूसरे ने लिखा कि- ‘Yuzi bhai Band is also ready 😂❤️’,
तीसरे ने लिखा कि – ‘मत कर लाला..शादी मत कर..’
एक ने लिखा कि – ‘I just need this much confidence in life 🔥😂’,
एक ने लिखा कि – ‘भाई फिर से एलीमनी देना है क्या?’
कुछ दिन पहले धनश्री ने किया था रिएलिटी शो में बड़ा खुलासा
धनश्री ने हाल ही में रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लिया। शो में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “पहले साल, दूसरे महीने में उसे पकड़ लिया।” फैंस ने इस जवाब को चहल पर धोखा देने के आरोप के रूप में लिया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे चहल और धनश्री के रिश्ते पर फिर से चर्चा शुरू हो गई।
Yuzi Chahal should file a defamation case against Dhanashree Verma.
Even after divorce and taking alimony, she’s defaming him for clout.
If she caught him cheating just after two months, then how did she stay with him after that?
pic.twitter.com/ocbbRvKQhH— ︎ ︎venom (@venom1s) September 30, 2025
2020 में युजवेंद्र ने धनश्री से की थी शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दरअसल क्रिकेटर ने धनश्री की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए कॉन्टेक्ट किया था। फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई। दिसंबर 2020 में धनश्री और युजवेंद्र एक- दूसरे से शादी की थी।

20 मार्च 2025 को हुआ था तलाक
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरे काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में शादी के 4 साल बाद 20 मार्च गुरुवार को दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका है। मुबई फैमिली कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी है। चहल के वकील ने इस बात की पुष्टि भी की थी।
