Chahal Rumored Girlfriend Advice: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आरजे महवश आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है, उनके नये- नये फनी वीडियो भी फैंस का ध्यान खींच लेते है, लेकिन कुछ दिनों से महवस भारतीय किक्रेटर यूजवेंद्र चहल के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों के चलते सुर्खियों में बनी हुईं हैं। ऐसे में आरजे महवश ने स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी जिदंगी को पेन लेस कैसे बनाए और खुश कैसे रहें ये बताया।
Read More: KRK Govinda Controversy: ‘गोविंदा मेंटली डिस्टर्ब’- KKR ने किया दावा…
Chahal Rumored Girlfriend Advice: आरजे का पोस्ट किया शेयर..
आरजे महवश ने एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया स्टोरी में शेयर किया जिसमें लिखा था कि- “मुझे किसी ने जिंदगी को लेकर सलाह देने को कहा है। हालांकि, मुझे लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं पता। लेकिन हां आप इस सलाह को अपने रिश्तेदारों, झूठे दोस्तों, क्रश वगैरह पर आजमा सकते हैं। जो लोग आपके लिए वक्त नहीं निकालते, उनके लिए आप भी वक्त निकालना बंद कर दीजिए।

आगे लिखा कि-
‘अगर कोई आपकी कॉल नहीं उठाता, तो बार-बार मैसेज करके ये मत पूछिए कि उन्होंने कॉल क्यों नहीं उठाई। अगर वो समय पर जवाब नहीं देते, तो फिर से उनके इनबॉक्स में जाने का कोई मतलब नहीं है। जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी और वो कहकर टाल गए कि वो बिजी हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप भी उनके लिए बिजी हो जाएं।
Chahal Rumored Girlfriend Advice: ‘जिंदगी बहुत छोटी है’ – महवश
महवश ने आगे कहा कि – “जिंदगी बहुत छोटी है, उसे उन लोगों पर बर्बाद करने के लिए जो भावनात्मक रूप से आपके लिए उपलब्ध ही नहीं हैं। ऐसे लोग खोजिए जो आपकी तरह ही रिश्तों में वक्त और भावनाएं देने के लिए तैयार हों।”
एक इंटरव्यू के दौरान RJ ने किया था खुलासा..
अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में बात करते हुए चौका देने वाला खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि उनकी सगाई महज 19 साल की उम्र में हो गई थी। लेकिन उन्हें उस रिश्ते की वजह से एंजाइटी और ट्रॉमा झेलना पड़ा था
Read More: Ayushman Wife Tahira Cancer Again: 7 साल बाद फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, ताहिरा का पोस्ट वायरल..
आरजे महवश का चौका देने वाला राज..
आरजे महवश ने एक शो के दौरान हुए इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैं सिंगल हूं। मुझे कैजुअल डेटिंग पसंद नहीं है। अगर मुझे शादी करनी होगी, तभी मैं डेटिंग करूंगी। हालांकि, मैं शादी करने से भी डरती हूं, क्योंकि जब मैं 19 साल की थी, तब मेरी सगाई हो चुकी थी।’

महवश को 3 बार मिला धोका..
उन्होंने बताया कि – “अगर आप छोटे शहर से होते हैं, तो यही लक्ष्य होता है कि अच्छा साथी ढूंढें और उससे शादी करें। मैंने भी यही किया था। लेकिन फिर मुझे अपनी सगाई तोड़नी पड़ी, क्योंकि उसने मुझे एक नहीं, बल्कि तीन बार धोखा दिया।”
‘पहली दो बार तो मैं कुछ नहीं कह सकी, मन में समाज का डर था कि लोग क्या कहेंगे। लेकिन फिर हर चीज की एक सीमा होती है और जब तीसरी बार धोखा मिला, तो मैं टूट चुकी थी, इसलिए उस रिश्ते को भी तोड़ दिया।’
‘मुझे पैनिक अटैक आते थे’- RJ महवश
महवश ने अपने पैनिक अटैक के बारें में बताते हुए कहा कि- “मुझे समझ नहीं आता था कि क्या करूं। मतलब, अपने माता-पिता को क्या बताऊं? जिस लड़के के लिए मैंने इतना सोचा था कि इससे ही शादी करनी है। उसने मेरे साथ ऐसा किया। उस समय मेरा इलाज चल रहा था। मुझे पैनिक अटैक आते थे और इतना ही नहीं एंग्जाइटी का शिकार भी हो गई थी, जिस कारण मुझे इंजेक्शन तक लगवाने पड़े। डॉक्टर मेरे माता-पिता से पूछते थे कि इसे हुआ किया है?।’ लेकिन मैं उनको बता नहीं सकती थी कि जिस आदमी से मैंने सगाई करने के लिए इतनी लड़ाई की वही मुझे तकलीफ दे रहा है।”

Chahal Rumored Girlfriend Advice: चहल संग अफेयर की चर्चा तेज…
9 मार्च को हुए चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान आरजे महवाश को चहल के साथ देखा गया था। जिसके बाद दोनों की फोटोज सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगी थी, तब चहल का तलाक धनश्री वर्मा से नहीं हुआ था, लेकिन दोनों को साथ देख डेटिंग की खबरे तेज हो गई थी।

