Chahal Mystery Girl: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल आजकल सुर्खियो में बने हुए हैं। पहले टीम इंडिया से बाहर हुए, फिर पत्नी से तलाक का मुद्दा छाया रहा। धनश्री से कुछ दिनों पहले ही तलाक हुआ है। और अब खबर सामने आ रही हैं कि चहल के जिदंगी में एक खूबसूरत हसीना ने एंट्री ले ली है। बीते दिन चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान उन्हें मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया। उसी दौरान का एक वीडियों सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
Read More: After CT Win Virat Video: विराट कोहली का दिल जीतने वाला वीडियों वायरल…
चहल ‘मिस्ट्री गर्ल’ संग आए नजर..
सोशल मीडिया पर चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें चहल उनके साथ भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच एन्जॉय करते नजर आए। फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों आपस में बातचीत करते हसते दिख रहें हैं । चहल को खूबसूरत हसीना के साथ देख फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है, कि आखिरी यह मिस्ट्री गर्ल हैं कौन? किसी ने पूछा न्यू गर्लफ्रेंड? तो किसी उन्हें न्यू कपल बता दिया। एक यूजर ने तो लिख दिया, ‘धनश्री से खूबसूरत लग रही हैं.’ दरअसल, चहल के साथ जो मिस्ट्री गर्ल दिखीं,

दरअसल, काफी समय ये युजवेंद्र को एक लड़की से साथ स्पॉट किया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी में वह उसी लड़की के साथ पहुंच रहे हैं।

धनश्री के फैंस ने किया युजवेंद्र को ट्रोल
वीडियो के सामने आते ही धनश्री के फैंस युजवेंद्र चहल को ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि आखिर कैसे कोई तलाक के बाद इतनी जल्दी मूवऑन कर सकता है। कहीं तलाक होने ही वजह मिस्ट्री गर्ल तो नहीं इसलिए उन्होंने धनश्री को छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “युजवेंद्र भाई इतनी जल्दी मूवऑन।” दूसरे ने लिखा, “ये तो होना ही था धनश्री और युजवेंद्र का तलाक आज नहीं तो कल होना ही था।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री को आरजे महविश के लिए आपने धोखा दिया है।”
View this post on Instagram
कौन है ये मिस्ट्री गर्ल…
वह RJ महवश हैं। हालांकि आप में से कई लोग आरजे महवाश (RJ Mahvash) को जानते होंगे। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके फनी वीडियो वायरल रहते हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मैच के दृश्य भी साझा किया।
View this post on Instagram
तलाक पर महवश ने कहा..
Rj महवाश अक्सर अपने वीडियोज के चलते सोशल मीडिया पर हमेंशा लाइमलाइट में बनी रहती है। ऐसे में उनका नाम चहल के साथ जोड़ा जा रहा हैं। उन्हें चहल की मिस्ट्री गर्ल का टैग दिया जा रहा हैं।
ऐसी खबरें जब इन्फ्लुएंसर तक पहुंची तो उन्होंने एक पोस्ट के जरिए हर किसी की मुंह बंद कर दिया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। ये देखना सचमुच फनी है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं।’

