Chahal Mahvash Relationship: आरजे महवश को तो अब हर कोई जानने लगा होगा, और अगर उन्हें नहीं जानते तो भारतीय टीम के फेमस क्रिकेटर चहल को तो जानते ही होंगे। जो कि इन दिनों आईपीएल में पंजाब टीम के ओर से खेल रहें है, ऐसे में चहल खेल के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों बने हुए है, पहले धनश्री के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। उसी बीच से उनका नाम आर जे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसे में महवश भी आए दिन अपने रिलेशनशिप में होने के हिंट देते रहती हैं।
Read More: Vaani Reveals Why Ileana Replaced Raid 2: एक्ट्रेस ने कह दी चौकाने वाली बात…
हाल हि में आरजे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें चहल भी उनके साथ नजर आ रहें है। और उन्होंने उसमें गाना लगाया है, ‘तू मेरे हुकुम का इक्का’ ऐसे में लोगो का कहना है, कि उन्होंने इससे कंफर्म कर दिया है, कि चहल और वो रिलेशनशिप में है। हालांकि उन दोनों में से किसी ने अपने रिलेशनशिप की पुष्टि नही की है।
Chahal Mahvash Relationship: आरजे ने दिया इशारा..चहल से ही जग सारा..
महवश आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर नए- नए पोस्ट करती रहती है, और आजकल उनकी हर पोस्ट से लगता है, जैसे वो इनडॉयरेक्टेली कुछ बताने की कोशिश कर रहीं है, आरजे ने बीते दिन 9 अप्रैल को एक पोस्ट डाली और उसमें एक फोटो चहल के साथ भी पोस्ट है, जिसमें आरजे ने गाना लगाया कि “तू मेरे हुकुम का इक्का, तू ही मेरे किरकिट का छक्का”
और कैप्शन में लिखा है कि- ‘अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके साथ हैं @yuzi_chahal23 💫🧿’ कैप्शन और गाने से साफ तौर पर पता चलता है, कि आरजे अपने और चहल के रिलेशनशिप में आने के हिंट दे रही हैं। यूजर जमकर इस पर रिएक्ट कर रहें हैं।
View this post on Instagram
यूजी ने महवश की पोस्ट पर किया कमेंट – ‘आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए धन्यवाद👑💫❤️🧿’

यूजर्स ने दिए रिएक्शन..
चहल के साथ महवश के साथ फोटो देख फैंस काफी खुश हुए दे रहे तरह- तरह प्रतिक्रियाएं एक यूजर ने लिखा कि – ‘Bhabhiii ji lucky haii bhai ke liyeee 😂🙌❤️ best jodii, New bhabhi 🔥😂’ , एक ने लिखा कि- ‘पहले वाली से अच्छी ये वाली है 😍😍’ , दसरे ने लिखा- ‘Chahal bhai ki speed se toh Cheetah bhi sharma jaye ‘, तीसरे ने लिखा कि- ‘Ticket Confirm Ho Gya Nacho Re 😂🥹💗 @yuzi_chahal23’ ,
चौथे ने लिखा कि- ‘Dhanashree varma crying 😭 in corner 😂😂’ , वहीं पाचवें यूजर ने लिखा कि- ‘ Nothing guys.. she just came to support her boyfriend !! sorry, BEST FRIEND❤️😉’, एक ने मजे लेते हुए लिखा कि- ‘match se zyada focuse to aap per ho raha tha camera man ka 🤭🤭🤭@rj.mahvash’

Chahal Mahvash Relationship: चहल ने की पोस्ट डिलीट..
आरजे महवश के बाद भारतीय क्रिकेटर चहल ने पहले महवश के साथ स्टोरी लगाई, फिर महवश के साथ फोटो भी पोस्ट की थी। और उस पर गाना लगाया ‘दिल ही तो है’ ऐसे में चहल के साथ महवश के रिलेशनशिप की खबरों ने तुल पकड़ ली है और वो पोस्ट अब तेजी से वायरल हो गई है, हालांकि चहल ने जो स्टोरी और पोस्ट डाली थी डीलीट कर दी है, जो संदेह को और बढ़ा रहा है।

एक ही फ्रैंड होगा, एक ही बॉयफ्रैंड होगा- आरजे
महवश ने कुछ दिनों पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया था जिस पर वो कहती है, मेरा एक ही फ्रैंड होगा , वहीं बॉयफ्रैंड वहीं हसबैंड मेरी पूरी दुनिया सिर्फ उसी के इर्द गिर्द घूमती रहेगी। और आजकल महवश की लाइफ चहल के इर्द-गिर्द घूम रही है।
View this post on Instagram
8 अप्रैल के मैच के दिन महवश का ऐसा रिएक्शन..
मंगलवार को CSK और PBKS के बीच मैच खेला गया, जब चेन्नई की तरफ से कैप्टन कूल माही बैटिंग कर रहें थे, तभी उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन चहल ने बॉल लपक ली और थाला वहीं आउट हो गए। इसी बीच जैसे ही चहल ने माही का कैच पकड़ा उनकी रुमर्ड गर्लफ्रैंड आर जे महवश खुशी से कुदती नजर आई, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आपको बता दें कि कल के मैच में चहल की रुमर्ड गर्लफैंड आरजे महवश जिस टीम से चहल खेल रहे थे, उस टीम यानि की पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची। ऐसे में अब उनका एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो चहल को चियर करती नजर आ रही हैं।

Chahal Mahvash Relationship: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महवश का रिएक्शन..
मैच के दौरान व्हाइट शर्ट में स्टाइलिश अंदाज में महवश को देखा गया, वो पंजाब की टीम को चियर कर रही थी, चहल के कैच लेने के बाद वो खुशी से उछलते- कुदते ताली बजाते नजर आईं। उनका ऐसा रिएक्शन देख फैस का शक बढ़ता ही जा रहा है, कि वो चहल को डेट कर रही हैं। हालांकि इस बात की दोनों में से किसी ने पुष्टि नही की है। परंतु आए दिन दोनों को साथ देखा जा रहा है, और महवश के बयानो के जारिए रिलेट भी किया जा रहा है।

20 मार्च को चहल का हुआ था तलाक..
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरे काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में शादी के 4 साल बाद 20 मार्च गुरुवार को दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका है। मुबई फैमिली कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी है। चहल के वकील ने इस बात की पुष्टि भी की थी। ऐसे में महवश के साथ डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ी हुई है।
VIDEO में महवश ने दिया था हिंट..
हाल हि में, एक वीडियो में आरजे महवश एक गेम में टीम बनाने की बात कर रही है, और लास्ट में कहती है, – ‘विकेट चहल तो ले ही लेगा’ जिसके बाद से यूजर्स चहल के नाम से कमेंट बॉक्स भर दिया है, और महवश की टांग खिचते नजर आ रहीं हैं।
