
Chahal-Dhanashree: लॉकडाउन में शादी, अब पत्नी से अलग हो रहा ये क्रिकेटर!
Chahal-Dhanashree: Indian Team के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। इन खबरों को हवा तब मिली जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
Chahal-Dhanashree: तलाक होना तय?
चहल ने धनश्री के साथ वाली फोटोज डिलीट कर दी हैं। वहीं धनश्री ने चहल को अनफॉलो तो किया है, लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक तय है, बस Officially घोषणा होना बाकी है। उनके करीबियों का कहना है कि दोनों ने आगे बढ़ने का फैसला किया है। उनका जीवन अलग-अलग है। वे 3 महीने से अधिक समय से अलग-अलग रह रहे हैं।
Read More: Rohit Sharma Retirement: 2 बच्चों का बाप हूं….रोहित ने रिटायरमेंट की खबरों पर दिया जवाब
तलाक को लेकर चहल और धनश्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बता दें की युजवेंद्र और धनश्री की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।
2023 में धनश्री ने हटाया था चहल का नाम
Chahal-Dhanashree: 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम के यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। अब वह धनश्री वर्मा ही लिखती हैं।इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें और तेज हो गईं थी। हालांकि, बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया।
टीम इंडिया से बाहर हैं युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। वह T-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में आखिरी टी20 खेला था। इसके बाद भी IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।
Chahal-Dhanashree: चहल-धनश्री की लव स्टोरी
युजवेंद्र और धनश्री को लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे प्यार हुआ था। इसके बाद 11 दिसंबर 2020 को दोनों ने शादी कर ली। धनश्री ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया – “लॉकडाउन के दौरान सब बंद था। ऐसे में सभी क्रिकेटर खाली थे। इस बीच चहल ने डांस सीखने का मन बनाया। वे सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखते थे। मैं पहले डांस टीचर भी थी। उन्होंने मुझसे डांस सीखने की बात कही और मैं तैयार भी हो गई।”