Chahal Catch Mahvash Khush: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आरजे महवश आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है, उनके नये- नये फनी वीडियो भी फैंस का ध्यान खींच लेते है, लेकिन कुछ दिनों से महवस भारतीय किक्रेटर यूजवेंद्र चहल के साथ रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में है, ऐसे में मंगलवार को CSK और PBKS के बीच मैच खेला गया, जब चेन्नई की तरफ से कैप्टन कूल माही बैटिंग कर रहें थे, तभी उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन चहल ने बॉल लपक ली और थाला वहीं आउट हो गए। इसी बीच जैसे ही चहल ने माही का कैच पकड़ा उनकी रुमर्ड गर्लफ्रैंड आर जे महवश खुशी से कुदती नजर आई, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आपको बता दें कि कल के मैच में चहल की रुमर्ड गर्लफैंड आरजे महवश जिस टीम से चहल खेल रहे थे, उस टीम यानि की पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची। ऐसे में अब उनका एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो चहल को चियर करती नजर आ रही हैं।

Chahal Catch Mahvash Khush: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महवश का रिएक्शन..
मैच के दौरान व्हाइट शर्ट में स्टाइलिश अंदाज में महवश को देखा गया, वो पंजाब की टीम को चियर कर रही थी, चहल के कैच लेने के बाद वो खुशी से उछलते- कुदते ताली बजाते नजर आईं। उनका ऐसा रिएक्शन देख फैस का शक बढ़ता ही जा रहा है, कि वो चहल को डेट कर रही हैं। हालांकि इस बात की दोनों में से किसी ने पुष्टि नही की है। परंतु आए दिन दोनों को साथ देखा जा रहा है, और महवश के बयानो के जारिए रिलेट भी किया जा रहा है।
ChahalBhai 😀🎀#CSKvsPBKS #chahal pic.twitter.com/BSs6KJH4y3
— Aman Pandit (@amansharma02181) April 8, 2025
पंजाब ने 18 रन से CSK को दी मात..
8 अप्रैल को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर 220 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में सीएसके की टीम ने 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। इस मैच में पंजाब को प्रियांश ने आतिशी आगाज दिया और मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर IPL के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
पंजाब की 3 मैचों में यह तीसरी जीत, जबकि चेन्नई की 5 मैचों में चौथी हार है। धोनी ने मैच में 12 गेंद में 27 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 1 चौका और तीन छक्के उड़ाए। लेकिन टीम को जीत नही दिला पाएं।

Chahal Catch Mahvash Khush: आरजे महवश का चौका देने वाला राज..
आरजे महवश ने एक शो के दौरान हुए इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैं सिंगल हूं। मुझे कैजुअल डेटिंग पसंद नहीं है। अगर मुझे शादी करनी होगी, तभी मैं डेटिंग करूंगी। हालांकि, मैं शादी करने से भी डरती हूं, क्योंकि जब मैं 19 साल की थी, तब मेरी सगाई हो चुकी थी।’

महवश को 3 बार मिला धोका..
उन्होंने बताया कि – “अगर आप छोटे शहर से होते हैं, तो यही लक्ष्य होता है कि अच्छा साथी ढूंढें और उससे शादी करें। मैंने भी यही किया था। लेकिन फिर मुझे अपनी सगाई तोड़नी पड़ी, क्योंकि उसने मुझे एक नहीं, बल्कि तीन बार धोखा दिया।”
‘पहली दो बार तो मैं कुछ नहीं कह सकी, मन में समाज का डर था कि लोग क्या कहेंगे। लेकिन फिर हर चीज की एक सीमा होती है और जब तीसरी बार धोखा मिला, तो मैं टूट चुकी थी, इसलिए उस रिश्ते को भी तोड़ दिया।’
‘मुझे पैनिक अटैक आते थे’- RJ महवश
महवश ने अपने पैनिक अटैक के बारें में बताते हुए कहा कि- “मुझे समझ नहीं आता था कि क्या करूं। मतलब, अपने माता-पिता को क्या बताऊं? जिस लड़के के लिए मैंने इतना सोचा था कि इससे ही शादी करनी है। उसने मेरे साथ ऐसा किया। उस समय मेरा इलाज चल रहा था। मुझे पैनिक अटैक आते थे और इतना ही नहीं एंग्जाइटी का शिकार भी हो गई थी, जिस कारण मुझे इंजेक्शन तक लगवाने पड़े। डॉक्टर मेरे माता-पिता से पूछते थे कि इसे हुआ किया है?।’ लेकिन मैं उनको बता नहीं सकती थी कि जिस आदमी से मैंने सगाई करने के लिए इतनी लड़ाई की वही मुझे तकलीफ दे रहा है।”

चहल संग अफेयर की चर्चा तेज…
इसके पहले चहल और महावश को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान साथ बैठे मैच देखते हुए देखा गया था। जिसमें चहल उनके साथ भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच एन्जॉय करते नजर आए। फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों आपस में बातचीत करते हसते दिख रहें हैं। जिसके बाद दोनों की फोटोज सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगी थी, तब चहल का तलाक धनश्री वर्मा से नहीं हुआ था, लेकिन दोनों को साथ देख डेटिंग की खबरे तेज हो गई थी। चहल को खूबसूरत हसीना के साथ देख फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। सभी ने उनकी नई गर्लफ्रैंड के तौर पर देखना शुरु कर दिया था। तब से आए दिन दोनों साथ नजर आते रहते हैं।

20 मार्च को चहल का हुआ था तलाक..
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरे काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में शादी के 4 साल बाद 20 मार्च गुरुवार को दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका है। मुबई फैमिली कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी है। चहल के वकील ने इस बात की पुष्टि भी की थी। ऐसे में महवश के साथ डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ी हुई है।
VIDEO में महवश ने दिया था हिंट..
हाल हि में, एक वीडियो में आरजे महवश एक गेम में टीम बनाने की बात कर रही है, और लास्ट में कहती है, – ‘विकेट चहल तो ले ही लेगा’ जिसके बाद से यूजर्स चहल के नाम से कमेंट बॉक्स भर दिया है, और महवश की टांग खिचते नजर आ रहीं हैं।

