CG Sai Pariksha Pe Charcha 2025: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यहां से सीएम विष्णु 12:30 बजे प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12:45 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
Live:-परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम https://t.co/ybnUDztJrw
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 10, 2025

‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ का विवरण..
आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा के तनाव से निपटने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। आपको बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) का यह 8वां संस्करण पहले ही एक नया मानदंड स्थापित कर चुका है। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हो रहा है।
आपको बता दें कि नेताओं के अलावा इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में बॉलीवुड की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, भूमि पेडनेकर, अभिनेता विक्रांत मैसी, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी हस्तियां भी कार्यक्रम का हिस्सा है।
सीएम साय ने अमर शहीद गुंडाधुर को ट्वीट कर किया नमन
सीएम साय ने अमर शहीद गुंडाधुर के भूमकाल स्मृति दिवस पर नमन करते हुए लिखा कि- “महान क्रांतिकारी, आदिवासी जननायक, अमर शहीद गुंडाधुर जी को भूमकाल स्मृति दिवस पर शत्-शत् नमन।
जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध क्रांति का शंखनाद करने वाले गुंडाधुर जी का बलिदान इतिहास के पन्नों में सदा अमर रहेगा।”
महान क्रांतिकारी, आदिवासी जननायक, अमर शहीद गुंडाधुर जी को भूमकाल स्मृति दिवस पर शत्-शत् नमन।
जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध क्रांति का शंखनाद करने वाले गुंडाधुर जी का बलिदान इतिहास के पन्नों में सदा अमर रहेगा। pic.twitter.com/XfjsHaUsCt
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 10, 2025
