Contents
ट्रक की टक्टर ने भाई-बहन और भांजी की मौत
CG road accident:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में एक परिवार पूरी तरह उजड़ गया. हादसे में भाई-बहन और भांजी की मौत हो गई।
CG road accident:ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा
दुर्ग में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से लौट रहे परिवार को चपेट में ले लिया। सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास हुए हादसे में 2 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CG road accident:घर का इकलौता चिराग बुछा
हादसे के बाद रोती-बिलखती मां ने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, उसे कुचलकर मार डाला। पूरे परिवार को उजाड़ दिया। अब वह किसे अपना बेटा कहकर बुलाएगी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है।
CG road accident:लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है।इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं। सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम, मुआवजा समेत कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लाश को ट्रक के नीचे से नहीं निकालने दे रहे हैं।
CG road accident:पुलिस की टीम ने दी समझाइश
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। लोगों को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया.