Cg public awareness program: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में शामिल हुए.

Cg public awareness program: हमें जनहानि से बचा सकती है
इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि जन जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. यातायात नियमों के प्रति सजगता ही हमें जनहानि से बचा सकती है.: मुख्यमंत्री ने सुरक्षा का संदेश देते हुए कहा की.. स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के दल के साथ स्कूटी चलाई.
कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने राजधानी रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन पंडरी का भूमिपूजन और प्रदेश भर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत 12 नवीन मार्गों में 12 नवीन बसों का शुभारंभ किया.
Also Read-chhattisgarh board exam: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की सख्ती, 15 फरवरी से तीन माह तक ESMA लागू
Cg public awareness program: यातायात नियमों के पालन की अपील की
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है. उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की. और यातायात नियमों के पालन की अपील की. आज इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे राहगीरों, पुलिस मितान, चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया है. ये सभी लोग इस कार्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
Also Read-सीएम साय ने हेलमेट पहनकर चलाई स्कूटी, जन जागरूकता से आएगी दुर्घटनाओं में कमी-सीएम
मोबाइल पर बात ना करें और ट्रैफिक सिग्नल ना तोड़े
मुख्यमंत्री ने कहा कि.. हेलमेट पहनना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में हेड इंजरी ही ज्यादा होती है. वाहन चालक हमेशा ध्यान रखें कि वे वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात ना करें और ट्रैफिक सिग्नल ना तोड़े.
