वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज

CG Politics: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का एक युवक की गर्दन पकड़कर धमकी देते एक वीडियो वायरल हो रहा है.इसके बाद राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरू हो गई है.
CG Politics: बीजेपी विधायक ने युवक का पकड़ा गला
छत्तीसगढ़ के दुर्ग वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसमें वे युवक के गर्दन को पकड़ धमकी हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले में भाजपा को जमकर घेरा है.
CG Politics: जाने क्या था मामला
दरअसल पूरा मामला भिलाई के ग्राम कुरूद में स्थित नकटा तालाब का नामकरण से जुड़ा हुआ है. पूर्व में इस तालाब का नाम पंथी के महानायक देवादास बंजारे के नाम पर था. जिसे 2 दिन पहले बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने बदलकर बिहार की लोक गायिका शारदा सिंह के नाम रखने का ऐलान कर दिया. इस घोषणा के बाद गांव व आस-पास के लोगों ने जमकर विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने नाम बदलने का सवाल किया तो विधायक रिकेश सेन भड़क गए और युवक की गर्दन पकड़ ली.
CG Politics: पूर्व सीएम भूपेश ने साधा निशाना

मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधायक को जमकर घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि “ये जो एक व्यक्ति की गर्दन पकड़े हुए हैं और उन्हें धमका रहे हैं वो वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन हैं. और जिनसे बात हो रही है वो छत्तीसगढ़ की जनता है.
CG Politics: भूपेश की पोस्ट पर विधायक का पलटवार

भूपेश बघेल के इस पोस्ट का विधायक रिकेश सेन ने भी पलटवार किया है. उन्होंने भूपेश के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा है कि- “गर्दन पकड़ने और धमकाने का काम @bhupeshbaghel जी आपके लोगो ने आपके नेतृत्व में 5 साल किया है. इसलिए आज सत्ता से बाहर हो। बिना पूर्ण जानकारी के वीडियो के बीच के भाग को पोस्ट करना आपकी ओछी राजनितिक मानसिकता को दर्शता है. क्रांति सेना के समर्थन में मामले के अपूर्ण जानकारी के पोस्ट करना यह दर्शता है कि क्रांति सेना आपकी B टीम है.”
Read More: https://www.youtube.com/watch?v=WAXhe-lr5ME&list=PLMMiR3p8noAsqkYs0GeTpME0im1OsCiXN&index=3
