महिलाओं को मिल रहा ड्रोन दीनी योजना का लाभ
CG NEWS:केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना नमो ड्रोन दीदी योजना का लाभ गांव-कस्बो तक भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में हाथों में रिमोट कंट्रोल लेकर आसमान की ओर देखती ये महिला जांजगीर जिले कि ड्रोन दीदी है, जो नरेंद्र मोदी की योजना से मिले ड्रोन के साथ कुछ कर गुजरने के अपने सपने को उड़ान दे रही है.
CG NEWS:साय सरकार में मिला रहा ड्रोन दीदी योजना का लाभ
जिले के पोडी राछा गांव की रहने वाली हेमलता मनहर ने केंद्र सरकार की इस योजना के तहत इंदौर से प्रशिक्षण प्राप्त किया. अब वह पूरे जिले भर में ड्रोन से खेतों में कीट नाशक का छिड़काव कर रही है. इससे किसानों को भी बहुत मदद मिल रही है. साथ ही, ऐसा करने से वह आत्मनिर्भर बन रही हैअपने गांव की सरपंच के रूप में ग्राम पंचायत की कमान सफलता पूर्वक संभाल चुकी हेमलता के पास BA की डिग्री भी है. वह ड्रोन के पूरे रखरखाव और मेंटेनेंस के साथ ही योजना में मिले ई रिक्सा के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद देती हैं.
