तांत्रिक के कहने पर चली गई जान

CG NEWS:छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां चूजा निकलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
CG NEWS:चूजा निकलने से युवक की मौत
मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है,जहां छिंदकालो गांव के रहने वाले आनंद कुमार यादव को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही थी, जिससे वो तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया और मुर्गी के काले चूजे को निगल लिया। चूजे की भी मौत हो गई।
CG NEWS:बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए
मामले में परिजनों ने बताया कि आनंद आंगन में गिरकर बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे अस्पताल लाए थे। हालांकि आनंद यादव की बीमारी को लेकर कुछ, वहीं परिजनों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि शादी के 5 साल से अधिक समय बाद भी आनंद को कोई संतान नहीं हुई थी, जिसे लेकर वो परेशान रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि वो तांत्रिकों के चक्कर में फंस गया था।
CG NEWS:पोस्टमॉर्टम में निकला चूजा
मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक एचओडी डॉक्टर संतो बाग ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत की आशंका पर युवक के शव के सीने में चीरा लगाया, लेकिन सब कुछ नॉर्मल मिला। ब्रेन हैमरेज की आशंका से सिर का हिस्सा खोला गया, लेकिन सिर में भी कुछ असामान्य नहीं मिला।डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद गले में चीरा लगाया तो युवक के गले में चूजा मिला। युवक के श्वांस नली और खाने की नली के बीच में फंसा हुआ था। तकनीकी जांच में पता चला कि श्वांस नली में चूजा फंसने से युवक की मौत हुई है।
