पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि
रिश्तेदारों ने अंतिम-संस्कार के बदले मांगे थे 1 लाख रु

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरिया समाज की शर्मासार कर देने और दिल को झकझौर देने वाली तस्वीर सामने आई है.जहां समाज की अजीब डिमांड के चलते मजबूर हुई विधवा ने अपने पति को कंधा देकर उसका अंतिम सस्कार किया.
CG NEWS: पत्नी ने किया पति का अंतिम संस्कार
दिल को झकझौर देने वाली ये तस्वीर छत्तीसगढ़ के कोरिया की है.जहां पत्नी ने ही अपने पति की अर्थी को कंधा देकर मुखाग्नि दी। पति की मौत के बाद बाकी परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए एक लाख रुपए या पांच डिसमिल जमीन मांगी थी। उनकी शर्तें पूरी नहीं होने पर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
CG NEWS:विधवा के नहीं थी कोई संतान
कोरिया की कतवारी लाल राजवाड़े और श्यामपति की 25 साल पहले शादी हुई थी। लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं हुआ। इसलिए कतवारी के निधन के बाद यह समस्या आ गई कि, मुखाग्नि कौन देगा। हिंदू रीति-रिवाज के साथ क्रिया कर्म कौन करेगा।
CG NEWS: पत्नी ने खुद अंतिम संस्कार करने का लिया फैसला
रिश्तेदार ने जो शर्त रखी, उसके बाद श्यामपति ने पति का अंतिम संस्कार खुद ही करने का निर्णय लिया। श्यामपति ने कहा कि, उसके पास जीवन यापन के लिए मात्र 15 से 20 डिसमिल जमीन बची है। पांच डिसमिल जमीन देने के बाद उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचेगा। समाज की मौजूदगी में घर से अर्थी निकाली गई। जिसे पत्नी श्यामपति ने कंधा दिया। करजी के मुक्तिधाम में श्यामपति ने रीति-रिवाज के साथ नम आंखों से पति की चिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों की आंखें नम हो गई।
