कोर्ट परिसर में वकील हाे गए थे एकत्रित
CG News:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला कोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब कोर्ट परिसर में एक आरोपी ने वकील के साथ मारपीट कर दी.आपकाे बता दें की इसके बाद कोर्ट परिसर में तनाव का माहौल बन गया. वकील से मारपीट के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद सभी वकील एकत्रित हो गए,बताया जा रहा है की जैसे ही आरोपी कोर्ट के अंदर से पेशी कर लौटा तो बाहर मौजूद वकील उसपर टूट पड़े. वकीलों ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की. इस हंगामे में IPS समेत कई पुलिस वालों के साथ भी जमकर धक्का-मुक्की हुई।

मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आरोपी को बचाया
CG News:मनोज कुमार सिंह ने खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. अजय सिंह के साथ उसका पुराना विवाद चल रहा है.16 जनवरी को सुबह मनोज अपने परिचित वकील दीर्घेश कुमार शर्मा के साथ खड़ा था. इस दौरान अजय सिंह वहां पहुंच गया. उसने वकील दीर्घेश से कहा कि, तुम मेरे खिलाफ मनोज का केस लड़ते हो. इतना कह कर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी ने वकील दीर्घेश शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया
मौजूद लोगों ने किया बीच-बचाव
CG News:बताया जा रहा है की अजय ने वकील दीर्घेश शर्मा से मारपीट करते हुए पत्थर से भी हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया और खून निकलने लगा. कुछ दूर आगे बढ़ने पर अजय सिंह फिर एक बार चाकू लेकर दौड़ते हुए आया. फिर मनोज के ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया.मनोज ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर अजय को पकड़ लिया.
आरोपी को कोर्ट लेकर पंहुची थी पुलिस
CG News:इस घटना के बाद खमतराई थाने में वकीलों ने बवाल कर दिया. वकीलों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज और जानलेवा हमला के मामले में केस दर्ज किया गया. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने पहुंची थी।
मारपीट में कई पुलिस वालों को भी आई चोट
CG News:पुलिस जब आरोपी को कोर्ट लेकर पहुंची तो वकील पहले से वहां घेरकर खड़े हुए थे,आरोपी को कोर्ट में पेश कर जैसे ही पुलिस बाहर लेकर आई वकील आरोपी को देखकर भड़क गए. वकीलों ने आरोपी को बाल पकड़कर खींचा और घसीटकर मारपीट की. वकीलों ने युवक को पीटते हुए उसकी पैंट खींच दी. वकीलों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस आरोपी को बचाने में नाकामयाब रही. जैसे तैसे पुलिस ने आरोपी को बचाकर वहां से बाहर निकाला. इस मारपीट में कई पुलिस वालों को भी चोट आई हैं.
