Contents
अंतिम संस्कार में शामिल हुए गृहमंत्री विजय शर्मा
19 मृतकों के परिजन को 5-5 लाख,घायलों को 50 हजार मुआवजा
CG News Update: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए हादसे में मारे गए 19 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। एक साथ 17 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। 17 चिताएं जब एक साथ जलीं तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं, दो महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार उनकी ससुराल में किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
CG News Update: मृतक के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा
हादसे में मृतकों के परिजन को साय सरकार 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देगी। इसकी घोषणा सीएम विष्णु देव साय कर चुके है.उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है। घायलों को इलाज की अच्छी सुविधा मिले, यह हम देख रहे हैं।
Read More- MP Weather: मध्य प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप: 5 जिलों में हीटवेब का अलर्ट
CG News Update: ऐसे हुआ था हादसा
20 सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, 7 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल हैं। इनमें मां-बेटी सहित 3 बच्चियां भी हैं।हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More- CG Murder: खेत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, गला रेतकर हुई हत्या; जांच में जुटी पुलिस
CG News Update: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख
हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम विष्णु देव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।
CG News Update:सीएम बोले- फिर ऐसा न हो
सीएम विष्णु देव साय ने घटना पर शोक जताते हुए कहा- हादसे का शिकार लोगों को यह राशि सहायता और बीमा से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। ऐसे हादसे रोकने के लिए हर संभव उपाय हों, ताकि दोबारा ऐसे हादसे न हों।
CG News Update: डिप्टी सीएम ने परिजनों को बंधाया ढ़ाढस
राजधानी रायपुर में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर डिप्टी CM विजय शर्मा कवर्धा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पंडरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। इसके बाद वे हादसे में मरने वाले लोगों के गांव सेमरहा गए और उनके परिजन से मिले। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे।