राजनांदगांव में एक सात 8 की गई जान
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में बारिश के बीच सोमवार को आसमानी बिजली ने जमकर कहर ढहाया.जहां पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई.सबसे ज्यादा राजनांदगांव में 8 लोगों की जान गई है.
24 घंटे में गई 10 लोगों की जान
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर में बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग जगहों पर एक गर्भवती और मछुआरे की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को राजनांदगांव में 6 स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों की जान गई थी। सभी बारिश से बचने खंडहर में छिपे थे।
CG NEWS: बिलासपुर में अलग-अलग जगहों पर दो की मौत
सीपत क्षेत्र के हिंडाडीह में 26 वर्षीय गर्भवती फुल कुमारी पावले बिजली की चपेट में आ गई। वो कुछ दिन पहले ही मायके हिंडाडीह आई थीं। सोमवार की शाम घर के बरामदे में बैठकर सब्जी काट रही थीं। इसी दौरान तेज गर्जन के साथ उस पर बिजली गिर गई।
CG NEWS: 9 जिलों में यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
