
CG news:छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद लाल आतंक की कमर टूट गई है.लगातार हो रहे एनकाउंटर और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की बदौलत नक्सली सरेंडर कर विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे है.ऐसे ही एक दंपति से प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉल कर बात की.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ठीक है बहन, घर आऊंगा तो खाना खिलाओगी न…भाजी बनाना….ये बात छत्तीसगढ़ के डिप्टी विजय शर्मा वीडियो कॉल पर आत्मसमर्पित नक्सली दंपती से कह रहे थे। शर्मा ने 10वीं की परीक्षा पास करने वाले पूर्व नक्सली दिवाकर और उसकी पत्नी से बात की।
Read More: Kiara Advani: विदेश जाते ही जागा अंग्रेज, कियारा हुई बूरी तरह ट्रोल
CG news:दिवाकर कैसे बना नक्सलि
दिवाकर ने स्कूल जाने की उम्र में नक्सलियों का साथ चुन लिया था। बंदूक उठा ली थी और कई बड़ी नक्सल वारदातों में शामिल था। कुछ महीने पहले सरेंडर के बाद दिवाकर ने पढ़ाई शुरू की। इस साल 10वीं की परीक्षा दी, पास भी हुआ तो गृहमंत्री ने वीडियो कॉल पर बात की। इस दौरान कवर्धा SP अभिषेक पल्लव भी मौजूद रहे।
CG news:पूर्व नक्सली दिवाकर से वीडियो कॉल पर विजय शर्मा ने पूछा कैसे तैयारी की। दिवाकर ने कहा दिनभर पढ़ता था। रात में खाना खाकर फिर पढ़ता था। ये सुनकर शर्मा हैरान हुए और कहा अरे वाह। उन्होंने कहा कि दिवाकर भैया, रायपुर आओ तो मिलना।इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं बाकी साथियों से भी अपील करता हूं कि वे बुलेट का रास्ता छोड़कर बैलेट का रास्ता चुनें, हम हरसंभव मदद कर रहे हैं।
CG news:पति-पत्नी दोनों पर लाखों का इनाम
डिप्टी सीएम ने जिस दंपति से बात की.वीडियो कॉल कर बात कर रहे उनपर कभी 14 लाख का इनाम था। सरेंडर के बाद पुलिस के सहयोग से इसने 10वीं की परीक्षा पास की। दिवाकर ने महज 16 साल की उम्र में हथियार उठा लिया था।
नक्सली के रूप में 17 सालों तक जंगल-जंगल भटकने के बाद अपनी पत्नी के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। पत्नी पर 8 लाख रुपए का इनाम था। सरकार की पुनर्वास नीति के तहत अब दोनों समाज की मुख्यधारा से जुड़कर काम कर रहे हैं।
CG news:नक्सलवाद खत्म होना चाहिए-गृहमंत्री
विजय शर्मा ने कहा कि नक्सवाद खत्म होना चाहिए। बस्तर के गांव-गांव तक विकास पहुंचना चाहिए। नक्सलियों से वार्ता के लिए सरकार हर पल तैयार है। उन्होंने नक्सलियों से फोन या वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करने को कहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कह चुके हैं कि सरकार पूरी ताकत के साथ नक्सलवाद से लड़ रही है, नक्सली मुख्यधारा से जुड़ें।
CG news:एनकाउंटर से डरे नक्सलि
बीजापुर जिले में चार दिन पहले पुलिस और CRPF अफसरों के सामने 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। यह सभी नक्सलियों की मिलिट्री से लेकर बटालियन में सक्रिय थे। उन्होंने कहा कि, नक्सल संगठन में भेदभाव किया जाता है। इसके साथ ही इन्हें एनकाउंटर का भी डर थे।
Read More: बाबा महाकाल की भस्म आरती को लेकर आई बड़ी खबर