फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
CG News:छत्तिसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने बड़ी कारवाई की है,आपकाे बता दें की पुलिस के द्वारा अपहरण कर बंधक बनाकर हत्या करने वाले मामले में फरार आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया,आपकाे बता दें की आराेपियाें ने पिछले कुछ दिनों से आपसी विवाद के कारण अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट कर जानलेवा हमला किया था।
आरोपियों के विरूद्ध मामला किया दर्ज

CG News:पुलिस का कहना है की इस प्रकरण में पूर्व में आरोपी तुषार पाहुजा को गिरफ्तार किया जा चुका है बताया जा रहा है की इस प्रकरण में आरोपि चिराग पंजवानी,तुषार पंजवानी एवं सुशील खेमानी उर्फ यश खेमानी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे,पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
