
CG NEWS: दिगंबर जैन मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 15 लाख का सामान बरामद

CG NEWS: राजधानी रायपुर के लाभंडी इलाके स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो सगे भाई सुदीप और सागर, और उनकी मां सुषमा शामिल हैं।
22 दिसंबर की रात मंदिर में हुई थी चोरी

CG NEWS: यह घटना 22 दिसंबर की रात की है जब मंदिर में चोरी की गई थी। चोरी की शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर में ही काम करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए सभी सामानों को बरामद कर लिया।
तेलीबांधा पुलिस को मिला इनाम

CG NEWS: पुलिस के मुताबिक चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए तेलीबांधा थाना पुलिस को 10,000 रुपये का रिवॉर्ड भी दिया जाएगा। एसएसपी, रायपुर लाल उमेद सिंह ने इस सफलता की जानकारी देते हुए पुलिस की टीम की सराहना की।