
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक व्यक्ति ने सोमवार नायब तहसीलदार को उसी के दफ्तर में थप्पड़ जड़ दिया,पहले नायब तहसीलदार को चप्पल फेंककर मारी और फिर कॉलर पकड़ लिया। मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है।
CG NEWS: पहले थप्पड़ जड़ा फिर कॉलर पकड़ी
जानकारी के मुताबिक, युवराज साहू झलप उप तहसील में नायब तहसीलदार हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राजस्व न्यायालय में डायस पर बैठकर नायब तहसीलदार युवराज सिंह प्रकरण का निराकरण कर रहे थे। इसी दौरान छिलपावन निवासी कुलप्रीत सिंह पहुंच गया। दोनों के बीच कुछ देर बाद बहस होने लगी।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
क्यों हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि कुलप्रीत नायब तहसीलदार युवराज साहू से कोई काम कराना चाह रहा था, लेकिन वे करने से मना कर रहा था। तहसीलदार के मना करने पर कुलप्रीत ने अपने बैंक मैनेजर दोस्त से कहा कि वह तहसीलदार को बोले कि काम कर दे।इसके बाद कुलप्रीत के कहने पर बैंक मैनेजर ने नायब तहसीलदार युवराज साहू से काम करने की गुजारिश कि।
जब तहसीलदार ने बैंक मैनेजर की बात नहीं सुनी तो कुलप्रीत गुस्से में आ गया। वह नायब तहसीलदार के पास पहुंचा और पूंछने लगा कि क्या मैं 420 हूं। पैसे लेकर काम तुम कर रहे है, 420 कौन है। इसके बाद विवाद बढ़ गया और लोग बीच-बचाव करने लग गए।
Read More- Terrorists Attack : कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, 5 घायल
CG NEWS: कर्मचारियों ने किया बीच बचाव
कुलप्रीत सिंह ने गाली गलौज करते हुए डायस पर बैठे नायब तहसीलदार को चप्पल फेंककर मारी। इसके बाद वह डायस पर चढ़ गया। उसने नायब तहसीलदार का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। इस दौरान कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला किसी तरह शांत कराया। मारपीट में नायब तहसीलदार की शर्ट फट गई। अधिकारी के गाल और पीठ पर चोट आई है।
CG NEWS: आरोपी को गिरफ्तार किया
इसके बाद नायब तहसीलदार युवराज साहू सभी के साथ पटेवा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कुलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।